शिमला के IGMC अस्पताल में सिलेंडर फटने से लगी आग, चारों तरफ छाया धुंए का गुबार, देखें VIDEO

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 27, 2023, 10:59 AM IST

शिमला के हॉस्पिटल में लगी भीषण आग. (तस्वीर-ANI)

शिमला के IGMC हॉस्पिटल में सिलेंडर फटने से अचानक भीषण आग लग गई. चारो तरफ सिर्फ धुंआ-धुआ नजर आ रहा है.

डीएनए हिंदी: हिमाचल प्रदेश के इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (IGMC) के नए ओपीडी ब्लॉक के अटारी में गुरुवार को भीषण आग लग गई. एक सिलेंडर फटने से यह हादसा हुआ है. जैसे ही आग लगी दमकल के अधिकारी मौके पर पहुंचे. दमकल विभाग आग बुझाने के लिए युद्धस्तर पर अभियान चला रहा है.

शुरुआती जानकारी के मुताबिक आग लगने की वजह गैस सिलेंडर का फटना है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर हैं और आग को बुझाने की कोशिशें जारी हैं.  आग कैंटीन में लगी है, जहां सैकड़ों मरीजों के तीमारदार खाना खाते हैं.

आग लगने की घटना के बाद अस्पताल में अफरा-तफरी का माहौल हो गया और मरीज व तीमारदार मौके से भागते नजर आए. आग लगने के कारण घटनास्थल पर चारों ओर धुएं का गुबार छा गया.

इसे भी पढ़ें- दिल्ली-NCR में मिलेगी लू के थपेड़ों से राहत, बारिश और बूंदाबांदी के आसार, जानिए मौसम का हाल 

इसे भी पढ़ें- पंजाब में शुरू भिंडरावाले चैप्टर 2, खालिस्तान को मिला ISI बैकअप, देश के लिए कैसे संकट बना अमृतपाल, पढ़ें इनसाइड स्टोरी

IGMC के पुराने भवन को जाने वाली सड़क क्षतिग्रस्त होने की वजह से दमकल विभाग की गाड़ियां शुरुआत में मौके पर नहीं पहुंच पाईं. आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Shimla Fire himachal pradesh