'CID जांच, चुनाव बाद करेंगे गिरफ्तार', राहुल गांधी पर भड़के क्यों हैं हिमंत बिस्व सरमा

अभिषेक शुक्ल | Updated:Jan 25, 2024, 11:06 AM IST

हिमंत बिस्व सरमा और राहुल गांधी.

असम जाकर राहुल गांधी बुरी तरह फंस गए हैं. मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा उन पर बुरी तरह भड़के हुए हैं. सीएम हिमंत ने कहा है कि वे राहुल को चुनाव के बाद गिरफ्तार कर लेंगे.

डीएनए हिंदी: राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान असम में एक जगह पुलिस के साथ कार्यकर्ताओं की झड़प हुई थी. असम पुलिस ने राहुल गांधी और कुछ सदस्यों के खिलाफ FIR दर्ज की है. अब इस केस को असम पुलिस ने CID को ट्रांसफर कर दिया है. राहुल गांधी और मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा के बीच जारी सियासी जंग भी अब अलग दौर में पहुंच गई है. सीएम हिमंत ने राहुल गांधी को गिरफ्तार करने की धमकी दी है. उन्होंने कहा है कि वे चुनाव के बाद राहुल गांधी को गिरफ्तार करेंगे, अगर अभी कर लिया तो लोग कहेंगे कि इस मुद्दे का राजनीतिकरण किया जा रहा है.

असम पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प के बाद इस केस को CID के हवाले कर दिया है. पुलिस का कहना है कि इस केस की गहन छानबीन होनी चाहिए. राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस नेताओं पर अब भारतीय दंड संहिता की 9 धाराओं के तहत आरोप लगाए गए हैं. इन आरोपों में दंगा, गैरकानूनी सभा और आपराधिक साजिश से संबंधित अपराध शामिल हैं.

कौन-कौन सी लगी हैं धाराएं?
राहुल गांधी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के खिलाफ संगीन धाराएं लगाई गई हैं. IPC की धारा 120(बी), 143, 147, 188, 283, 353, 332, 333 और धारा 427 लगाई गई हैं. 23 जनवरी 2024 को गुवाहाटी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कई नियमों का उल्लंघन किया था. इस केस में पीडीपीपी अधिनियम की धारा 3 को पूरी तरह से सीआईडी ​​असम को ट्रांसफर कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- Ram Mandir में लाखों लोग कर रहे दर्शन, पहले ही दिन आया इतने करोड़ का दान

सरमा का राहुल पर ताजा हमला
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने आरोप लगाए हैं कि राहुल गांधी असम को अस्थिर कर रहे हैं. सीएम सरमा ने यात्रा के दौरान कांग्रेस पार्टी के इरादों पर सवाल उठाते हुए उनसे सवाल पूछे. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने प्रमुख सांस्कृतिक और धार्मिक स्थलों को नजरअंदाज कर दिया है. सीएम का आरोप है कि पूरी साजिश मीडिया का ध्यान आकर्षित करने और असम को अस्थिर करने के लिए रची गई थी.

यह भी पढ़ें- 'मार्च से पहले न जाएं अयोध्या', PM मोदी ने केंद्रीय मंत्रियों को दी सलाह

'असम को अस्थिर करना चाहते हैं राहुल गांधी'
सीएम हिमंत ने कहा, 'मुख्य उद्देश्य असम को अस्थिर करना था. अब वह धुबरी में न्याय यात्रा करना चाहते हैं. ऐसा करें, मुझे कोई आपत्ति नहीं है. हम उन्हें लोकसभा चुनाव के बाद गिरफ्तार करेंगे. अगर हम उन्हें उससे पहले गिरफ्तार करते हैं, तो इसका राजनीतिकरण किया जाएगा. अब मामला दर्ज कर लिया गया है. SIT जांच करेगी और हमारे पास सबूत हैं. कल उन्होंने लोगों को बैरिकेड तोड़ने के लिए उकसाया तो गुवाहाटी में बड़ी घटना हो सकती थी. हम लोकसभा चुनाव से पहले राजनीति नहीं करना चाहते, क्योंकि हम यह चुनाव जीतने जा रहे हैं.'

यह भी पढ़ें- 'दोनों पक्षों को मिलेगी ASI सर्वे की रिपोर्ट', ज्ञानवापी मामले में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला

क्यों हुई है राहुल गांधी के खिलाफ FIR ?
राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा कर रहे हैं. वे मणिपुर से महाराष्ट्र तक को साधने की कोशिश कर रहे हैं. कांग्रेस कार्यकर्ता गुवाहाटी में एंट्री लेते वक्त पुलिस से उलझ गए. असम सरकार ने इस केस को CID को ट्रांसफर कर दिया है.

​​​​​​​देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Bharat Jodo Nyay Yatra himanta biswa sarma Rahul Gandhi FIR congress cid