रामराज यादव का जबरन धर्म परिवर्तन कर बना दिया करम हुसैन! डॉक्टर भी था साजिश में शामिल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 08, 2022, 09:45 PM IST

Crime News

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि इटवा थाना क्षेत्र निवासी युवक के आरोप के आधार पर धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में जबरन धर्म परिवर्तन कराने के मामले में पुलिस ने एक चिकित्सक समेत अन्य के खिलाफ धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि सिद्धार्थनगर जिले के इटवा थाना क्षेत्र के धोबहा एहतिमाल निवासी युवक राम राज यादव का 2019 में धर्म परिवर्तन कराकर उसे करम हुसैन बना दिया गया.

पीड़ित युवक ने आरोप लगाया है कि वह डॉक्टर फारूकी कमाल के क्लीनिक में काम करता था और वहां डॉक्टर फारुखी द्वारा जबरिया धर्मांतरण करा कर उससे कुरान की आयतें पढ़ाई गईं, उसका खतना करवा दिया गया और करम हुसैन नाम से उसका आधार कार्ड भी बनवा दिया गया.

उसने आरोप लगाया कि वह अपनी फरियाद लेकर अधिकारियों के यहां गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को इटवा थाने में वादी रामराज यादव की तहरीर पर डॉक्टर फारूकी और सद्दाम निवासी मिश्रौलिया तथा एक अन्य के खिलाफ धारा 419 व 420 (धोखाधड़ी), 504 व 506 (मारपीट व जानमाल की धमकी) तथा धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम उप्र धारा 3/5 के तहत मामला दर्ज किया है.

सिद्धार्थनगर के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर यशवीर सिंह ने बताया कि इटवा थाना क्षेत्र निवासी युवक के आरोप के आधार पर धर्मांतरण का मामला दर्ज किया गया है और मामले की जांच की जा रही है. पुलिस के अनुसार, आरोप लगाने वाला युवक मोबाइल चोरी के आरोप में जेल में बंद था और अभी छूट कर आया है.

पढ़ें- चोरों ने नहर के ऊपर से चुराया 60 फीट लंबा लोहे का पुल! लोग बोले- स्पेशल 26 की याद आ गई

पढ़ें- Railway Station के पास मिला टाइमर बम! मचा हड़कंप, रोका गया ट्रेनों का संचालन

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

जबरन धर्म परिवर्तन इस्लाम