'आतंकवाद को जड़ से उखाड़ फेंकेगी सरकार', एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस में अमित शाह की दो टूक

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Oct 05, 2023, 01:02 PM IST

गृहमंत्री अमित शाह. (तस्वीर-PTI)

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति में भरोसा करते हैं. सरकार आतंकवाद के खिलाफ हमेशा कड़ा रुख अख्तियार करेगी.

डीएनए हिंदी: गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि केंद्र सरकार, आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति में भरोसा करती है. किसी भी कीमत पर देश आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार, आतंकवाद को खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है. एंटी टेरर कॉन्फ्रेंस में अमित शाह ने कहा कि उनकी सरकार, आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगी.

अमित शाह ने कहा, 'मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए प्रतिबद्ध है. प्रधानमंत्री की आतंकवाद के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनानी है, जिसे देश ने स्वीकार कर लिया है.' अमित शाह ने कहा कि भारत, आतंकवाद मुक्त देश होगा.

अमित शाह ने यह भी कहा कि देश द्वारा अपनाई गई आतंकवाद के प्रति बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के पीछे प्रधानमंत्री मोदी का दृष्टिकोण है. गृह मंत्री ने यह बात NIA की ओर से आयोजित आतंकवाद विरोधी सम्मेलन से पहले कही.

इसे भी पढ़ें- Cricket World Cup 2023 के आयोजन से भारत को कितनी होगी कमाई? समझिए पैसों का खेल

क्यों अहम है ये बयान?
अमित शाह का यह बयान ऐसे वक्त में आया है जब विदेश में एक बार फिर से खालिस्तान मूवमेंट तेज हो रहा है. खालिस्तान आंदोलन, ब्रिटेन से लेकर कनाडा तक तेज हो गया है. कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो खालिस्तानियों के सपोर्ट में खुले तौर पर अब आ गए हैं. भारतीय एजेंसियों का कहना है कि इसे जरा भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कश्मीर के साथ-साथ भारत को अब पंजाब में भी चुनौती मिलती नजर आ रही है. पंजाब को अशांत करने की कोशिशें लगातार जारी हैं. जानकारों का कहना है कि देश के मौजूदा हालात को देखते हुए अमित शाह का यह बयान बेहद अहम है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Amit shah Narendra Modi Pakistan terrorism Anti Terror Conference New delhi Union Home modi HM Amit Shah