Holi 2022: दिल्ली में डीटीसी बस और मेट्रो नहीं चलेगी दिन भर, जान लें टाइमिंग आज ही

स्मिता मुग्धा | Updated:Mar 15, 2022, 09:22 PM IST

होली के दिन अगर आप दिल्ली मेट्रो या डीटीसी बस से सफर की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए यह खबर काम की है. दिल्ली परिहन आयोग ने टाइमिंग जारी कर दी है.

डीएनए हिंदी: होली के त्योहार को देखते हुए दिल्ली सरकार में मेट्रो और डीटीसी बसों के चलने के समय का ऐलान कर दिया गया है. होली के दिन यानी 18 मार्च (शुक्रवार) को दिल्ली मेट्रो की सेवा दोपहर ढाई बजे तक उपलब्ध नहीं रहेगी. 2 बजे तक डीटीसी बसों का परिचालन भी बंद रहेगा. यात्रियों की कम संख्या को देखते हुए चुनिंदा बसें ही चलाई जाएंगी. 

-ढाई बजे से रैपिड मेट्रो, एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन समेत दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर ट्रेन सर्विस शुरू होगी. 

-डीटीसी की बस सेवा भी दोपहर दो बजे के बाद शुरू होगी. 

-दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने मंगलवार को कहा कि होली के दिन बस सेवा दोपहर दो बजे से शुरू होगी. 

-डीटीसी ने कहा कि शुक्रवार को धुलंधी पर्व के मद्देनजर दोपहर 2 बजे तक शहर की सभी बस सेवा निलंबित रहेगी. 

- एक आधिकारिक बयान में कहा गया, 'शाम को कुछ चुनिंदा बस मार्गों पर बस सेवा यातायात की जरूरत के अनुसार संचालित की जाएगी.

-होली के दिन यातायात बहुत कम होगा इसलिए दोपहर में केवल 898 बसें ही चलाई जाएंगी।

त्योहारों के दिन बसों और मेट्रो की सेवा कुछ देर के लिए बंद की जाती है. ऐसा त्योहार और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर किया जाता है. अगर आपकी योजना भी दिल्ली में होली के दिन यात्रा करने की है तो बस और मेट्रो की टाइमिंग का ध्यान रखें. 

 

पढ़ें: Holi 2022: इस साल होली पर बन रहे हैं ये शुभ संयोग, यहां जानें होलिका दहन की तारीख और शुभ मुहूर्त

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

होली 2022 दिल्ली मेट्रो डीटीसी बस दिल्ली