गृहमंत्री Amit Shah की इंटेलीजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक, आतंकवाद पर चर्चा

पुष्पेंद्र शर्मा | Updated:Jan 03, 2022, 08:13 PM IST

amit shah

देश में खालिस्तानी आतंक, आतंकियों हमलों के खतरों और नॉर्थ ईस्ट में उग्रवाद की समस्या को देखते हुए MAC की बैठक अहम है.

डीएनए हिंदी: गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को इंटेलीजेंस के अधिकारियों के साथ बैठक की. सूत्रों के मुताबिक, अमित शाह मल्टी एजेंसी सेंटर (MAC) से जुड़े अधिकारियों से रूबरू हुए.

राज्यों के साथ खुफिया इनपुट को बेहतर तरीके से शेयर करने के साथ-साथ खुफिया तंत्र को मजबूत करने को लेकर ये बैठक रखी गई. वहीं देश में खालिस्तानी आतंक, आतंकियों हमलों के खतरों और नॉर्थ ईस्ट में उग्रवाद की समस्या को देखते हुए MAC की बैठक अहम है.

सूत्रों ने अनुसार, इस हाई लेवल मीटिंग में रॉ, आईबी, मिलिट्री इंटेलीजेंस (MI), डिफेंस इंटेलीजेंस एजेंसी (DIA) और अर्धसैनिक बलों से जुड़े इंटेलीजेंस अधिकारी शामिल हुए.

मल्टी-एजेंसी सेंटर (एमएसी), वर्तमान में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर काम कर रही विभिन्न एजेंसियों के बीच खुफिया जानकारी साझा करने के लिए एक नोडल सेंटर है.

कारगिल घुसपैठ के बाद स्थापित राष्ट्रीय स्तर का मैक दिल्ली में स्थित है. जबकि राज्यों की राजधानियों में सहायक एमएसी (एसएमएसी) मौजूद हैं, जहां पिछले 24 घंटों में प्राप्त इनपुट का विश्लेषण करने के लिए दैनिक बैठकें आयोजित की जाती हैं.

 

अमित शाह इंटेलीजेंस आतंकवाद