Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में एक निजी अस्पताल नवजात बच्चे की मौत के बाद भी उसके इलाज का ड्रामा करता रहा. आरोप है कि बच्चे की मौत होने की बात अस्पताल ने परिजनों से छिपाई. इसके बाद मृत बच्चे को मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में बच्चे की जांच के दौरान असलियत सामने आई तो सभी भौचक्के रह गए. परिजनों ने निजी अस्पताल के खिलाफ जमकर हंगामा किया है. इसके बाद पुलिस से शिकायत की गई है. पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
तमकुहीराज कस्बे का है मामला
यह मामला कुशीनगर जिले के तमकुहीराज कस्बे का है. आरोप है कि तमकुहीराज थाना क्षेत्र में मौजूद अनामिका हॉस्पिटल में एक नवजात बच्चे को उसके परिजन इलाज के लिए लेकर गए थे. इलाज के दौरान बच्चे की मौत हो गई, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इसकी जानकारी परिजनों को नहीं दी. बच्चे की मौत की बात हॉस्पिटल ने परिजनों से छिपाई और डॉक्टर मृत बच्चे को जिंदा बताकर उसके इलाज का ड्रामा करते रहे.
परिजन भड़के तो कर दिया रेफर
परिजन जब इलाज के बावजूद बच्चे को होश में नहीं देखकर भड़कने लगे तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया. मेडिकल कॉलेज में जब डॉक्टरों ने बच्चे की जांच की तो उन्होंने उसे मृत पाया. डॉक्टरों ने बताया कि बच्चे की मौत काफी पहले हो चुकी है. ये जानकारी मिलने पर बच्चे के परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. सूचना पर तमकुहीराज थाना पुलिस पहुंची तो उन्हें सारी जानकारी दी गई. पुलिस ने परिजनों से शिकायत लेकर मुकदमा दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.