डीएनए हिंदी: भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने देश के सबसे गर्म शहरों की एक सूची जारी की है. इसके मुताबिक, देश के दर्जनों शहरों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के आसपास पहुंच रहा है. 1 मई को राजस्थान के बीकानेर जिले में अधिकतम तापमान 47.1 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. राजस्थान के कुल 10 जिले ऐसे हैं जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियम के ऊपर था. वहीं, राजधानी दिल्ली में अधिकतम तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रेकॉर्ड किया गया.
इस लिस्ट के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा तापमान झांसी में 44.3 डिग्री, महाराष्ट्र के मालेगांव में 44.6 डिग्री, हरियाणा के हिसार में 44.0 डिग्री और तेलंगाना के रामगुमदम में 44.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी तरफ, राजस्थान के गंगानगर में 46.9 और बाड़मेर में तापमान 46.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. तापमान का स्तर इतना ऊंचा होने की वजह से इन शहरों में गर्मी से लोगों का बुरा हाल है.
यह भी पढ़ें- School Timings Changed: गर्मी के चलते हरियाणा सरकार ने बदला स्कूलों का टाइम
पश्चिमी राज्यों में उबल रहा है पारा
मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 45.4 और खजुराहो में तापमान 45.4 डिग्री दर्ज किया गया है. छत्तीसगढ़ के दुर्ग में 44.2 डिग्री, राजनंदगांव में 44.0 डिग्री, महाराष्ट्र के वर्धा में 44.8 डिग्री, नागपुर में 44.2 डिग्री, अखोल में 44.2 डिग्री, गोंडिया में 44.8 डिग्री और गुजरात के अहमदाबाद में 44.0 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें- FACT: काले रंग के ही क्यों होते हैं गाड़ी के टायर ? लाल या पीले क्यों नहीं
कुछ राज्यों में अगले तीन-चार दिनों में होगी बारिश
मौसम विभाग ने अपने अनुमान में बताया है कि अगले पांच दिनों में बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल और ओडिशा के कुछ हिस्सों में आंधी, तूफान और तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है. इसके अलावा, अरुणाच प्रदेश, असम, मेघालय, त्रिपुरा, मणिपुर और नागालैंड के भी कुछ हिस्सों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. अनुमान है कि बारिश के बाद इन हिस्सों में गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.