डीएनए हिंदी: देशभर के कई प्रदेशों में गर्मी की दस्तक शुरू हो गई है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दिल्ली में गुरुवार को मौसम का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया जहां अधिकतम तापमान सामान्य से पांच डिग्री अधिक 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. दिनभर आसमान काफी हद तक साफ रहा.
आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा कि आने वाले दिनों में पारा एक या दो डिग्री बढ़ने की उम्मीद है लेकिन इसके 40 डिग्री सेल्सियस को छूने की संभावना नहीं है. IMD के एक वरिष्ठ वैज्ञानिक आरके जेनामनी ने कहा, आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की उम्मीद है लेकिन यह 40 डिग्री सेल्सियस को नहीं छूएगा क्योंकि हवाएं चलेंगी. राष्ट्रीय राजधानी में न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री अधिक 19.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
आसमान साफ रहने का अनुमान
आईएमडी ने शुक्रवार को आसमान साफ रहने का अनुमान जताया है और अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 21 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
ह्यूमिडिटी 87 प्रतिशत से 36 प्रतिशत के बीच रही. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 190 के एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज की गई. शहर में पीएम 2.5 और पीएम 10 का स्तर क्रमश: 190 और 153 था.
जहां PM 10 संतोषजनक श्रेणी में था, वहीं PM 2.5 मध्यम श्रेणी में रहा. अगले दो दिनों में हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में आने की संभावना है. 20 मार्च से AQI में सुधार होने की उम्मीद है लेकिन यह मध्यम हवा की गति के कारण खराब श्रेणी में बनी हुई है.
क्या होता है एक्यूआई
नोएडा के आनंद विहार स्टेशन पर एक्यूआई 139 दर्ज किया गया था. गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक्यूआई "मध्यम" श्रेणी में था. शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को अच्छा, 51 और 100 संतोषजनक, 101 से 200 मध्यम, 201 से 300 खराब, 301 से 400 बहुत खराब और 401 से 500 गंभीर माना जाता है.