अब घर बैठे फोन पर डाउनलोड करें Digital Voter ID Card, बस करना होगा ये काम

| Updated: Feb 14, 2022, 10:15 AM IST

Digital voter ID card

वोटर आईडी पाने के लिए कहीं जाने और लाइन में लगने की जरूरत नहीं है. इस आसान तरीके की मदद से डिजिटल वोटर आईडी कार्ड अपने फोन में डाउनलोड करिए.

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश में आज दूसरे चरण का मतदान है. वहीं उत्तराखंड और गोवा की भी सभी सीटों पर मतदान किया जा रहा है. वोटर आई कार्ड आपका प्रमुख हथियार है. इसी को ध्यान में रखते हुए हम आज आपको वोटर आईडी कार्ड फोन में डाउनलोड करने का एक आसान तरीका बता रहे हैं.

1- राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल की वेबसाइट nsvp.in पर जाएं और मोबाइल नंबर टाइप करके लॉग इन करें.

2- एक नया पेज खुलेगा. पेज पर लेफ्ट साइड में ऊपर नीले रंग के एक बॉक्स में Welcome: What would you like to do? लिखा दिखेगा.

3- इसके ठीक नीचे रंग बिरंगे स्ट्रिप में कई ऑप्शन दिखेंगे, इनमें सबसे आखिर में एक चेक बॉक्स में Download e-EPIC का ऑप्शन दिखेगा इस पर क्लिक करें.

4- अब नया पेज खुलेगा इसके ऊपर I have के बाद EPIC no. और Form reference no. दिखाई देंगे.

5- अगर आपके पास EPIC नंबर यानी वोटर आईडी कार्ड नंबर है तो इसके आगे बने छोटे से गोले पर क्लिक करें. क्लिक करते ही गोले में नीले रंग का स्पॉट बन जाएगा.

6- वहीं अगर वोटर आईडी के लिए अप्लाई किया है और  कार्ड अभी तक नहीं मिला है तो Form Reference नंबर के आगे बने गोले पर क्लिक करें. यहां भी गोले पर क्लिक करते ही उसमें नीला स्पॉट बन जाएगा.

7- अब अगर  EPIC नंबर वाले गोले पर क्लिक किया है तो वही नंबर टाइप करें नहीं तो Form Reference नंबर टाइप करें.

8- इसके बाद Select State में वह राज्य चुनें जिस राज्य के लिए वोटर आईडी कार्ड अप्लाई किया है. अब इसके ठीक बगल में ग्रे कलर की पट्टी में लिखे Search पर क्लिक करें.

9- अब आपके वोटर आईडी कार्ड की पूरी जानकारी जैसे नाम, पता आदि Search की स्ट्रिप के नीचे दिखाई देने लगेगी.

10- अब पेज पर ही नीचे Send OTP का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करें इसके बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर ओटीपी आएगा. इसे टाइप करने के बाद साथ दिख रहे Verify ऑप्शन पर क्लिक करें.

11- Verify पर क्लिक करते ही वेबसाइट के पेज के ऊपर राइट कॉर्नर में हरे रंग की स्ट्रिप में एक राइट का निशान होगा. उसके बगल में मोबाइल नंबर वेरिफाइड लिखा आएगा. साथ ही  OTP verification done successfully भी लिखा आएगा.

12- इसके ठीक नीचे एक Captcha कोड आएगा. इसे साथ में दिए गए बॉक्स में भरना होगा. 

13- कैप्चा कोड टाइप करने के बाद उसके ठीक नीचे नीले रंग की स्ट्रिप में डाउनलोड e-EPIC लिखा दिखेगा. इस पर क्लिक कर दें आपका डिजिटल वोटर आईडी कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

ये भी पढ़ें:

1- Taiwan में आखिरी बार नज़र आए थे Subhas Chandra Bose, अब क्यों खोल रहा है देश के लिए नेशनल आर्काइव के दरवाज़े?

2- Republic Day 2022 के इस खास Invitation card से पौधा उगा सकेंगे आप, पहली बार हुआ यह एक्सपेरिमेंट