Agnipath protest: ट्रेन के एक डिब्बे को जलाने पर रेलवे को कितने रुपये का होता है नुकसान, यहां जानिए

Written By रईश खान | Updated: Jun 19, 2022, 10:40 AM IST

ट्रेन का कोच जलकर हुआ खाक

भारतीय रेलवे (Indian Railway) को ट्रेन के एक कोच को बनाने में तकरीबन 2 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं. अब तक 100 डिब्बों को जलाया जा चुका है.

डीएनए हिंदी: सेना में भर्ती के लिए केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) के खिलाफ देशभर में उग्र प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारियों द्वारा सरकारी संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया जा रहा है. इसमें सबसे ज्यादा नुकसान भारतीय रेलवे (Indian Railway) का हो रहा है. बिहार और यूपी में कई ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया गया. देश में जब भी कोई बड़ा प्रदर्शन होता है तो रेलवे को सबसे पहले निशाना बनाया जाता है. दरअसल रेलवे को टारगेट करके प्रदर्शनकारी सरकार का ध्यान अपनी तरफ खींचना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि ट्रेन के एक डिब्बे (कोच) को जलाने पर रेलवे को कितना नुकसान उठाना पड़ता है? 

बता दें कि ट्रेन में 2 हिस्से होते हैं, इनमें एक इंजन और दूसरा कोच (डिब्बा). भारतीय रेलवे (Indian Railway) को ट्रेन के एक इंजन को बनाने में लगभग 20 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं. जबकि एक डुअलमोड लोकोमोटिव (dual-mode locomotive) की लागत 18 करोड़ रुपये के करीब आती है. वहीं 4,500 हॉर्सपावर के डीजल लोकोमोटिव इंजन की लागत 13 करोड़ रुपये बैठती है. इंजन की कीमत उसके पावर पर निर्भर करती है.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: रेलवे को 500 करोड़ से ज्यादा का नुकसान, अब तक 100 कोच जलकर खाक

एक कोच की कुल लागत
वहीं ट्रेन के कोच की बात करें तो यह यात्रियों की सुविधा के अनुसार अलग-अलग होते हैं. इनमें स्लीपर (Sleeper), एसी (AC) और जनरल कोच (General coach) अलग-अलग तरीके से बनाए जाते हैं. रेलवे को एक AC कोच को बनाने में तकरीबन 2 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं. स्लीपर कोच के लिए 1.25 करोड़ और जनरल कोच के लिए 1 करोड़ रुपये की लागत आती है.

एक ट्रेन को बनाने में कितना खर्चा?
एक एक्सप्रेस ट्रेन में 22 डिब्बे होते हैं. इस लिहाज से एक ट्रेन में इंजन और कोच की कीमत 68 करोड़ रुपये बैठती है. इसी तरह सामान्य से एक्सप्रेस ट्रेन को बनाने में रेलवे को 50 करोड़ से 100 करोड़ रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: क्या प्राइवेट एजेंसी करेगी सेना के जवानों की भर्ती?

रेलवे का अब तक 500 करोड़ का नुकसान
रेलवे सूत्रों के मुताबिक, अग्निपथ योजना को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन में अब तक रेलवे को 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति का नुकसान हो चुका है. देशभर में 7 ट्रेनों में लगाई गई आग में अब तक तकरीबन 100 कोच जलकर खाक हो गए हैं. यानी तकरीबन 200 करोड़ रुपये के कोच जल चुके हैं. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेन के 7 इंजनों में आग लगाई गई. जिनमें एक इंजन की कीमत 20 करोड़ होती है. तकरीबन 140 करोड़ के इंजन जलाए गए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.