डीएनए हिंदी: नवजोत सिंह सिद्धू अब राजनीति और क्रिकेट की पिच से दूर पटियाला की जेल में बंद हैं. रोड रेज मामले में उन्हें एक साल की कैद हो चुकी है. पहले दिन जेल में उन्होंने खाना नहीं खाया और ज्यादातर वक्त अकेले ही बिता रहे हैं. सिद्धू को सरेंडर किए 24 घंटे गुजर चुके हैं. पूर्व क्रिकेटर का कैदी नंबर 241383 है और बैरक नंबर 7 में रखा गया है.
Patiala Central Jail में पहले दिन नहीं खाया खाना
जेल सूत्रों का कहना है कि एक साल की सजा के बाद भी नवजोत सिंह सिद्धू निराश नजर नहीं आ रहे हैं. जेल में सिद्धू को सब्जी खुद पकानी पड़ेगी क्योंकि उन्हें गेंहू से एलर्जी है. लीवर की बीमारी होने के कारण सिद्धू आटे से बनी रोटी नहीं खाते हैं. सूत्रों के मुताबिक, 'जेल में पहुंचकर नवजोत सिंह सिद्धू ने पहली रात जेल में मिली दाल रोटी नहीं खाई है.
उन्होंने शुक्रवार शाम मेडिकल टेस्ट के दौरान ही खाना खाया था. इसके बाद से उन्होंने जेल में खाना खाने से इनकार कर दिया है. पहली रात उन्होंने खाना नहीं खाया लेकिन अपने साथ मौजूद 4 और कैदियों के साथ थोड़ी-बहुत बातचीत की है.
यह भी पढे़ं: करवटें बदलते रहे, खाना भी नहीं खाया... पटियाला जेल में ऐसे कटी Navjot Singh Sidhu की पहली रात
जेल में खुद बनाएंगे अपना खाना
सिद्धू उबली सब्जियां, फल, सलाद और ब्राउन राइस खाते हैं. इसलिए जेल में उनको सब्जियां खुद पकानी पड़ेंगी. जेल की कैंटीन से सब्जियां और फ्रूट जरुर खरीद सकते हैं लेकिन उनको पकाना और तड़का खुद लगाना होगा.
जेल में कैंटीन का कैश कार्ड बन जाता है. कार्ड में परिवार पैसा ट्रांसफर कर सकता है और कैदी कैश कार्ड का इस्तेमाल करके कैंटीन में खरीदारी कर सकता है. माना जा रहा है कि सिद्धू भी इस सुविधा का ही लाभ उठाएंगे.
यह भी पढ़ें: Navjot Singh Sidhu ने कोर्ट में किया सरेंडर, सुप्रीम कोर्ट ने कल सुनाई थी एक साल की सजा
फोन, टीवी और गद्दे जैसी सुविधाएं मिली हैं
पटियाला जेल में टेलीफोन की सुविधा है. कैश कार्ड का इस्तेमाल कर पूर्व कांग्रेस विधायक टेलीफोन भी कर सकते हैं. सिद्धू की बैरक दस फुट चौड़ी और 15 फुट लंबी है. बैरक में चार कैदी उनके साथ और हैं. इनमें से दो सजायाफ्ता पुलिसवाले हैं और एक हत्यारा और एक अन्य मुजरिम हैं. बैरक में पंखे और टीवी की सुविधा है. सोने के लिए एक पतला गद्दा सिद्धू को दिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.