Shocking News: बर्थडे पर दुबई नहीं ले गया पति, भड़की हुए वाइफ के नाक पर पंच मारने से हो गई मौत

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 25, 2023, 08:30 PM IST

Representative Image

Pune News: पुणे में हुई इस घटना में मौत का शिकार हुआ व्यक्ति बिजनेसमैन था. उसने अपनी पत्नी के साथ लवमैरिज की थी. पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

डीएनए हिंदी: Maharashtra News- पत्नी के साथ किया गया वादा पूरा नहीं करना मौत का कारण भी बन सकता है. ऐसी एक चौंकाने वाली घटना महाराष्ट्र के पुणे में हुई है, जहां एक बिजनेसमैन को बर्थडे का वादा नहीं निभाने पर पत्नी ने इतनी जोर से मुक्का मार दिया कि उसकी मौत हो गई है. पति ने अपनी पत्नी को बर्थडे पर दुबई ले जाने का वादा किया था, लेकिन किसी कारण वह इस वादे को पूरा नहीं कर पाया. इससे पत्नी बेहद नाराज थी. यह घटना शुक्रवार को हुई है, जिसमें महाराष्ट्र पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज करने के बाद पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है.

छह साल पहले हुई थी दोनों की लवमैरिज

पुणे के वनावड़ी इलाके की पॉश सोसाइटी में निखिल खन्ना (36 साल) अपनी पत्नी रेणुका (38 साल) के साथ रहते थे. निखिल कंस्ट्रक्शन से जुड़ा बिजनेस करते हैं. निखिल और रेणुका ने 6 साल पहले लवमैरिज की थी और पड़ोसियों का कहना है कि दोनों के बीच बेहद प्यार भी था. वनावड़ी पुलिस स्टेशन के सीनियर अफसर के मुताबिक, प्राथमिक जांच में सामने आया है कि शुक्रवार दोपहर को निखिल और रेणुका के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़े का कारण निखिल का रेणुका को बर्थडे पर दुबई ले जाने से इनकार करना था. रेणुका इससे पहले भी निखिल से बर्थडे और सालगिरह पर महंगे गिफ्ट नहीं देने को लेकर लड़ाई कर चुकी थी. उसने दुबई नहीं ले जाने पर गुस्सा करते हुए बर्थडे पर दिल्ली अपने रिलेटिव्स के पास ले जाने की इच्छा जताई. निखिल ने इस पर भी रिस्पॉन्स नहीं दिया. इससे गुस्से में उसने निखिल के मुंह पर मुक्का मार दिया.

नाक की हड्डी और दांत टूटे मिले

पुलिस के मुताबिक, निखिल मुक्का लगते ही बेहोश हो गया और उसकी नाक-मुंह से खून निकलने लगा. निखिल बेहोश हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मुक्का इतना जबरदस्त था कि निखिल के नाक की हड्डी और कुछ दांत भी टूटे मिले हैं.

रेणुका के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस ने सारे मामले की जानकारी लेने के बाद रेणुका को हिरासत में ले लिया है. रेणुका के खिलाफ IPC की धारा 302 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है. मामले में आगे भी जांच की जा रही है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.