लंदन में हिंदुस्तानी लड़की की हत्या, ब्राजील का निकला हत्यारा, सामने आया ड्रग एंगल

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 14, 2023, 08:01 PM IST

Kontham Tejasvini.

हैदराबाद पुलिस ने कहा है कि 27 साल की एक लड़की की लंदन में हत्या हुई है. पुलिस का कहना है कि कोंथम तेजस्विनी ड्रग एडिक्ट भी हो सकती है. लंदन में दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है.

डीएनए हिंदी: हैदराबाद (Hyderabad) की रहने वाली एक 27 साल की लड़की की हत्या लंदन में हुई है. लड़की का नाम तेजस्विनी कोंथम है. लंदन के वेंबली इलाके में चाकू मारकर उसकी हत्या हुई है. वह हायर स्टडी के लिए लंदन गई थी. उसके रूम पर करीब 10 बजे सुबह हमला हुआ और जान चली गई. तेजस्विनी की हत्या का आरोप उसके ही एक फ्लैटमेट पर लगा है. पुलिस ने एक ब्राजीलियाई नागरिक को गिरफ्तार किया है. 

लंदन पुलिस ने हत्या के एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ ही एक अन्य शख्स की गिरफ्तारी की गई है. तेजस्विनी की मौके पर ही मौत हो गई है, वहीं एक दूसरी 28 साल की लड़की को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने कहा है, 'एक लड़की और लड़के को हत्या के शक में गिरफ्तार किया गया है. महिला को बिना कुछ कहे रिहा कर दिया गया है.' मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने पहले ब्राजील के नागरिक केवेन एंटोनियो लौरेंको डी मोराइस की एक तस्वीर जारी की थी और उसे ट्रेस करने में जनता की मदद मांगी थी. 

इसे भी पढ़ें- Cyclone Biparjoy: सिर्फ गुजरात नहीं आपके राज्य में भी पड़ेगा बिपरजॉय तूफान का असर, आसमान में होगा बड़ा खेल

तेजस्विनी ने हाल ही में मास्टर ऑफ साइंस की डिग्री पूरी की थी. एक महीने पहले वह भारत आई थी. तेजस्विनी का परिवार हैदराबाद के चंपापेट में रहता है. उसके पिता किसान हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरोपी ड्रग एडिक्ट है. उसने तेजस्विनी से पैसे ऐंठने की कोशिश की. जब उसने इनकार किया तो चाकू मार दिया गया. लंदन में एक अधिकारी डिटेक्टिव चीफ इंस्पेक्टर लिंडा ब्रैडली ने कहा है कि पुलिस पूरे केस की पड़ताल कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

hyderabad girl Girl stabbed to death Brazilian flatmate london drugs Controversy