IAS पूजा सिंघल की बढ़ीं मुश्किलें, ईडी ने पति अभिषेक झा से शुरू की पूछताछ 

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 08, 2022, 08:15 PM IST

ias pooja singhal केस में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. 

ईडी की छापेमारी में सुमन कुमार के परिसरों से 19.31 करोड़ रुपये नगद और अन्य दस्तावेज बरामद ​हुए थे.

डीएनए हिंदी: आईएएस पूजा सिंघल (Ias Pooja Singhal) की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय ने आईएएस पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से पल्स अस्पताल में छापेमारी के सिलसिले में पूछताछ शुरू कर दी है. ईडी ने शनिवार को पूजा सिंघल और उनके पति के लिए काम करने वाले चार्टर्ड अकांउटेंट सुमन कुमार को भी गिरफ्तार किया था. सुमन कुमार पांच दिन की ईडी हिरासत में है. 

शुक्रवार को ईडी की छापेमारी में सुमन कुमार के परिसरों से 19.31 करोड़ रुपये नगद और अन्य दस्तावेज बरामद ​हुए थे. ईडी ने बरामदगी के साथ ही सीए का बयान दर्ज कर किया था. ईडी ने शुक्रवार को रांची, चंडीगढ़, फरीदाबाद, गुरुग्राम, नोएडा, मुम्बई, कोलकाता, मुजफ्फरपुर, कोलकाता, सहरसा सहित 18 से अधिक ठिकानों पर छापा मारा था जिसमें आईएएस की करतूतों का भंडाफोड़ हुआ था. 

यह भी पढ़ें: Cancer Patient ने कीमोथेरेपी के वक्त दिया जॉब इंटरव्यू, सोच देख लाखों हुए इंस्पायर

मनरेगा में घोटाले का आरोप 
आईएएस पूजा सिंघल पर आय से अधिक संपत्ति, अवैध खनन, CM हेमंत एवं उनके भाई बंसत को सस्ते दाम पर खान आवंटन करने का आरोप लगा है. आईएएस पर खनन के लिए ठेके पसंद के ठेकेदारों को देने का भी आरोप है. खूंटी व चतरा क्षेत्र के मनरेगा में भी उन पर घोटाला करने का आरोप है. इससे पहले भी पूजा सिंघल पर कई बार आरोप लगते रहे हैं लेकिन इतनी बड़ी कार्रवाई पहली बार की गई है. पूजा 21 साल की उम्र में आईएएस बनी थीं. साल 2008 में पूवह खूंटी की उपायुक्त थी. पूजा सिंघल खनन व उद्योग सचिव व JSMDC की निदेशक हैं.

प्रवर्तन निदेशालय की टीम नकदी और संपत्तियों का हिसाब-किताब लगाना शुरू कर दिया है. पूजा के रिश्तेदारों और करीबियों के ठिकाने पर छापेमारी में संपत्तियों का पता चला है. खान सचिव पूजा सिंघल और उनके पति अभिषेक झा के ठिकानों के बाद कोलकाता के रौनक अग्रवाल और प्राची अग्रवाल भी ईडी के रडार पर हैं. ईडी को जानकारी मिली है कि इस दंपति की 20 से अधिक शेल कंपनियां है. इनका इस्तेमाल मनी लॉन्ड्रिंग के किया जाता है. 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.