IAS Pooja Singhal की मुश्किलें और बढ़ीं, ईडी को फिर मिली 5 दिनों की रिमांड

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 20, 2022, 10:56 PM IST

ias pooja singhal केस में ईडी की कार्रवाई तेज हो गई है. 

आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया गया.

डीएनए हिंदी: मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) और भ्रष्टाचार के आरोप में निलंबित आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) अधिकारी की मुश्किलें और बढ़ गई है. PMLA  कोर्ट ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की रिमांड पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी है. ईडी की टीम उनसे पांच दिनों तक और पूछताछ करेगी, जबकि हिरासत अवधि पूरा होने पर पूजा सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट (CA) सुमन कुमार सिंह को शुक्रवार को जेल भेज दिया गया. 

आईएएस पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) और सीए सुमन कुमार की हिरासत अवधि पूरी होने के बाद शुक्रवार को दोनों को ईडी के स्पेशल कोर्ट में पेश किया. अदालत ने ईडी की मांग पर पूजा सिंघल की रिमांड अवधि पांच दिनों के लिए और बढ़ा दी, जबकि सीए सुमन कुमार को न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा सेंट्रल जेल भेज दिया. कोर्ट में आज सुनवाई के दौरान पूजा सिंघल की पांच दिनों की रिमांड बढ़ाने की मांग का बचाव पक्ष ने विरोध किया. जिस पर ईडी के अधिवक्ता बीएमपी सिंह ने कहा कि अभी इस मामले में जांच चल ही रही है और बहुत से बड़े खुलासे हुए हैं.

'बरामद हुए 19 करोड़' 
उन्होंने कहा कि इस मामले में अब तक 19 करोड़ रुपये बरामद हुए हैं. कई बड़े नाम सामने आए हैं. पल्स अस्पताल को लेकर पूजा सिंघल जवाब नहीं दे रहीं हैं, वो पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहीं हैं. उनसे अभी कई राज मालूम करने हैं. बीएमपी सिंह ने कहा कि वहीं करोड़ों रुपये कहां से आए, यह भी अभी तक साफ नहीं हुआ है. 

ये भी पढ़ें- दिल्ली के मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी नवनीत राणा, उद्धव को दी चुनौती

ईडी के अधिवक्ता के अनुसार राज्य के कई जिला खनन अधिकारियों से भी पूछताछ अभी बाकी है. उन्होंने अदालत को बताया कि एक डीएमओ बार-बार किसी न किसी बात का बहाना बनाकर पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहे हैं, जिससे जांच प्रभावित हो रही है. दूसरी तरफ पूजा सिंघल के वकील और हाईकोर्ट के वकील विश्वजीत मुखर्जी ने कहा कि उनके मामले में मीडिया ट्रायल चल रहा है. आधिकारिक तौर पर कोई बयान न आकर लगातार इस मामले में कई तरह के बयान सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि पूजा सिंघल बीमार हैं. मानसिक रूप से परेशान हैं. इसलिए उन्हें रिमांड पर न भेजा जाये. इसपर ईडी की ओर से अपील की गई कि पूरा देश इस मामले को देख रहा है, नरमी न बरती जाए नहीं तो मामले की जांच बीच में अटक जायेगी.

ये भी पढ़ें- IAS Pooja Singhal को ईडी ने किया गिरफ्तार, आय से अधिक संपत्ति का है आरोप

IAS पूजा को 11 को किया गया था गिरफ्तार
वहीं दूसरी तरफ सिंघल के चार्टर्ड एकाउंटेंट सुमन कुमार की रिमांड अवधि खत्म होने के बाद अदालत के आदेश पर उसकी कोविड जांच करा कर उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागार रांची भेज दिया गया. इससे पूर्व 11 मई को झारखंड की खान सचिव, वर्ष 2000 की आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल को ईडी ने करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के मामले में तीन दिनों की लंबी पूछताछ के बाद देर शाम गिरफ्तार कर विशेष अदालत में पेश किया था, जिसने उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में बिरसा मुंडा जेल भेज दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ias pooja singhal money laundering