डीएनए हिंदी: Latest News in Hindi- अरुणाचल प्रदेश में तैनात एक महिला IAS अफसर को केंद्र सरकार ने जबरन समय से पहले नौकरी से रिटायरमेंट दे दिया है. PTI ने सूत्रों के हवाले से बताया कि महिला अफसर का नाम रिंकू दुग्गा है, AGMUT (अरुणाचल प्रदेश-गोवा-मिजोरम और केंद्र शासित प्रदेश) काडर की 1994 बैच की अफसर हैं. इस पूरे मामले में खास बात ये है कि IAS रिंकू दुग्गा वही अफसर हैं, जो पिछले साल दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में पालतू कुत्ता घुमाने के लिए एथलीटों को बाहर निकलवा देने पर विवादों में फंसी थीं. महिला के पति IAS संजीव खिरवार भी इस विवाद में फंसे थे, जो इस पूरे वाकये के समय पत्नी के साथ ही स्टेडियम में मौजूद थे. इस विवाद के बाद ही पति-पत्नी को केंद्र सरकार ने दिल्ली से ट्रांसफर करते हुए एक-दूसरे से 3,500 किलोमीटर दूर अलग-अलग राज्यों में तैनात कर दिया था. रिंकू दुग्गा फिलहाल अरुणाचल प्रदेश सरकार में स्वदेशी मामलों की प्रमुख सचिव के तौर पर तैनात थीं, जबकि उनके पति लद्दाख में नियुक्त हैं. संजीव खिरवार भी 1994 बैच के ही IAS अफसर हैं.
इस नियम के तहत किया गया है अब जबरन रिटायर
IAS रिंकू दुग्गा को अब केंद्र सरकार ने अनिवार्य सेवानिवृत्ति (जबरन रिटायरमेंट) दे दिया है. PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, रिंकू दुग्गा को उनके सर्विस रिकॉर्ड का आकलन करने के बाद केंद्रीय सिविल सेवा (CCS) पेंशन नियमों, 1972 के नियम 48 और फंडामेंटर रूल्स (FR) 56 (J) के तहत जबरन रिटायर किया गया है.
क्या सरकार हटा सकती है ऐसे नौकरी से
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, केंद्रीय सिविल सेवा नियमों के तहत सरकार को अपने किसी भी कर्मचारी को रिटायर करने का अधिकार है. यह कदम जनहित के आधार पर उठाया जा सकता है.
क्या हुआ था पिछले साल पूरा विवाद
दरअसल दिल्ली का त्यागराज स्टेडियम कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 के दौरान बनाया गया था. इस स्टेडियम की जिम्मेदारी दिल्ली राज्य सरकार संभालती है. पिछले साल रिंकू दुग्गा और संजीव खिरवार दिल्ली में ही तैनात थे. इस दौरान त्यागराज स्टेडियम के एक कोच ने एथलीटों से रोजाना जबरन 7 बजे ग्राउंड खाली कराए जाने का आरोप लगाया था. इस कोच का कहना था कि यह काम IAS दंपती को पालतू कुत्ते के साथ स्टेडियम के सिंथेटिक ट्रैक पर टहलने का मौका देने के लिए किया जाता है, जबकि इससे पहले एथलीट रात में 8 बजे तक प्रैक्टिस करते थे. IAS दंपती के ट्रैक पर कुत्ता टहलाने की एक तस्वीर भी मीडिया में सामने आई थी. यह विवाद मीडिया रिपोर्ट्स में हाईलाइट होने पर IAS संजीव खिरवार ने आरोपों को गलत बताया था. हालांकि उन्होंने कभी-कभी कुत्ते के साथ स्टेडियम जाने की बात मानी थी. इस मामले में हो-हल्ला होने के बाद केंद्र सरकार ने एकसाथ दोनों पति-पत्नी का अलग-अलग राज्यों में ट्रांसफर कर दिया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.