Corona से मौत नहीं हुई तो ग्रामीणों ने मुंडन कराया, जश्न में बजा डीजे, Video Viral

Written By पुष्पेंद्र शर्मा | Updated: Jan 01, 2022, 08:13 PM IST

neemuch

ग्रामीणों ने ढोल और डीजे संगीत के साथ गांव में जुलूस भी निकाला.

डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के नीमच जिले का देवरी खवासा गांव चर्चा में है. इस गांव के निवासियों ने मन्नत मांगी थी कि अगर गांव में कोरोना महामारी से किसी की मौत नहीं होगी तो सभी युवा अपना सिर मुंडवाएंगे. कोरोना की शून्य ​​​​मृत्यु की इच्छा पूरी होने के बाद लोगों ने अपना सिर मुंडवा लिया.

ग्रामीणों ने ढोल और डीजे संगीत के साथ गांव में जुलूस भी निकाला. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक चूंकि गांव में कोई मौत नहीं हुई, इसलिए गांव के 96 लोगों ने सिर मुंडवा लिए. इसमें 15 से 70 वर्ष की आयु के लोग शामिल रहे.


दरअसल, जब कोरोना की दूसरी लहर देश में तबाही मचा रही थी तब देवरी खवासा के कई लोग कोरोना पॉजिटिव हो गए. कई घरों में मौत भी हुई. उस समय देवरी खवासा गांव में भी भय का माहौल था. तब युवाओं ने देवनारायण भगवान के स्थान पर 21 दिन तक जोत लगाई. इसके साथ ही मन्नत मांगी कि यदि गांव में कोरोना महामारी की वजह से किसी की मौत नहीं होगी तो सभी युवा सामूहिक रूप से मुंडन कराएंगे.

 

मन्नत के बारे में जब गांव के युवाओं ने वरिष्ठजनों को बताया तो सब लोग आगे आए और सामूहिक रूप से मुंडन कराया. इसके साथ ही गांव में सामूहिक भोज का आयोजन किया गया.