IIT Kanpur दे रही है 18 लाख रुपये जीतने का मौका, जानें कैसे करना होगा आवेदन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 16, 2022, 03:19 PM IST

IIT Kanpur hackathon

Hack & Reboot 2.0: आईआईटी कानपुर में हैक एंड रिबूट 2.0 के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 18 दिसंबर 2022 है.

डीएनए हिंदी: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) कानपुर स्टार्टअप इंक्यूबेशन एंड इनोवेशन सेंटर (SIIC) राष्ट्रीय स्तर का हैकथॉन हैक एंड रिबूट 2.0 (Hack & Reboot 2-0) का आयोजन फिर से कर रहा है. इसके लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट iitk.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस प्रतियोगिता में विजेताओं को 18 लाख रुपये तक जीतने का मौका मिलेगा.  

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) की ओर से टाइड 2.0 (TIDE 2.0) योजना के तहत हैक एंड रिबूट 2.0 का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें हेल्थकेयर , स्वच्छ ऊर्जा और तकनीकी टेक्नोलॉजी समेत क्षेत्रों में स्टार्टअप करने वालों की मदद की जाएगी. TIDE 2.0 प्रोग्राम के तहत हेल्थकेयर और क्लीन एनर्जी डोमेन में जिसका स्टार्टअप बेहतर होगा उसको सरकार की तरफ से फंड दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें- घर के नौकर को गिफ्ट में मिली लाखों की लग्जरी कार, वायरल वीडियो में देखें कैसे हुआ ऐसा

IIT कानपुर के नोटिफिकेशन के मुताबिक, हैक एंड रिबूट 2.0 के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 दिसंबर 2022 है. इसके बाद  एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी. इसका पिच प्रेजेंटेशन राउंड IIT कानपुर के आउटरीच सेंटर नोएडा में होगा.

ये भी पढ़ें- 3 महीने और वन रैंक वन पेंशन का नहीं मिलेगा बकाया, मोहलत के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार

18 लाख रुपये जीतने का मौका
इसमें पार्टिसिपेट करने वाले कैंडिडेट्स को एसआईआईसी (SIIC) के वेबपेज पर एक प्रोपजल दिया जाएगा और उसमें से समस्या को चुनने के लिए कहा जाएगा. फिर उस विशिष्ट समस्या बयान को संबोधित करने के लिए प्रोटोटाइप विकसित करना होगा. इसमें विजेता को पहला इनाम 7 लाख रुपये,  दूसरा पुरस्कार 6 लाख रुपये और तीसरी विजेता टीम को 5 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. इस तरह कुल 18 लाख रुपये जीतने का मौका मिलेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

IIT KANPUR Ministry of Electronics and Information Technology