Weather Update: अगले 4-5 दिनों तक इन राज्यों में छाई रहेगी गहरी धुंध, बढ़ेगी ठिठुरन

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 11, 2022, 09:40 AM IST

fog

पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में आने वाले कुछ दिन कड़ाके की ठंड पड़ने के आसार जताए गए हैं.

डीएनए हिंदी: भारतीय मौसम विभाग के ताजा अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में देश के उत्तर-पश्चिम हिस्से में गहरा कोहरा और शीत लहर की मार पड़ सकती है. 

रविवार को पंजाब, राजस्थान, उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और ओडीशा के कई इलाकों में गहरी धुंध छाई रही थी. वहीं उत्तर पश्चिम, पूर्वी और मध्य भारत के कई हिस्सों में न्यूनतम तापमान भी 2 से 4 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया. मौसम विभाग का अनुमान है कि इन क्षेत्रों में अगले दो दिन तक ऐसा ही तापमान रहेगा. जहां पूर्वी भारत में तापमान में थोड़ी वृद्धि हो सकती है, वहीं महाराष्ट्र में तापमान 2-4 डिग्री तक और गिर सकता है. 

Weather: उत्तर भारत में ठंड से राहत नहीं, इन राज्यों में अगले 3 दिन भारी बारिश का अनुमान

मौसम विभाग के मुताबिक 12-15 जनवरी के बीच पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में शीत लहर का प्रकोप रहेगा, वहीं 11-13 जनवरी के बीच उत्तरी राजस्थान में भी शीत लहर चलने के पूरे आसार हैं.

मध्यप्रदेश और गुजरात में भी अगले दो दिन कड़ाके की ठंड पड़ सकती है. वहीं अगले 4-5 दिनों तक पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी सुबह और रात के दौरान गहरी धुंध छाए रहने का अनुमान है. 

Kashmir: बर्फीले तूफान में भी नहीं डगमगाए सैनिक के पांव, लोगों ने कहा- Super Hero

भारत मौसम विज्ञान विभाग मौसम ठंड