IMD Weather Update: दिल्ली में बढ़ेगी ठंड! गुरुवार शाम तक हो सकती है बूंदाबांदी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 15, 2021, 11:47 PM IST

Image Credit- Twitter/ANI

बीते रविवार को दिल्ली में न्यूतनम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया था जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.

डीएनए हिंदी: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में बुधवार को पारा 7.8 डिग्री सेल्सियस तक लुढ़क गया, जबकि अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) 22.5 डिग्री रहा. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, न्यूनतम तापमान (Minimum Temperature) सामान्य से एक डिग्री कम रहा. 

मौसम विभाग (IMD) ने दिल्ली एवं आसपास के क्षेत्रों में बृहस्पतिवार से पश्चिमी विक्षोभ के कारण आसमान में आंशिक रूप से बादल छाये रहने एवं शाम को बूंदाबांदी होने का अनुमान लगाया है. IMD के एक अधिकारी ने बताया कि सप्ताहांत तक न्यूनतम तापमान पांच डिग्री तक गिर सकता है.

बीते रविवार को दिल्ली में न्यूतनम तापमान 6.4 डिग्री दर्ज किया गया था जो इस मौसम का सबसे कम तापमान है.

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 363 रहा, जबकि मंगलवार को यह 367 था. शुक्रवार से हवा की गति बढ़ने से वायु गुणवत्ता सुधरने की संभावना है. दिल्ली के पास स्थित फरीदाबाद में बुधवार को AQI 334, गाजियाबाद में 290, ग्रेटर नोएडा में 300, गुड़गांव में 341, नोएडा में 309 रहा.

दिल्ली मौसम विभाग ठंड