Cyber Crime के खिलाफ साइबर दोस्त बना बड़ा हथियार, जानिए मोदी सरकार के बड़े फैसले

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 27, 2022, 11:37 PM IST

Cyber Crime

Cyber Crime को कम करने के लिए मोदी सरकार अबतक कई बड़े फैसले ले चुकी है. ट्विटर पर @cyberdost साइबर क्राइम को लेकर जागरुकता फैलने का काम करता है.

डीएनए हिंदी: महत्वपूर्ण और साहसिक कदम उठाने के लिए पहचाने जाने वाली मोदी सरकार ने साइबर अपराध की रोकथाम पर जागरूकता फैलाने के लिए कई कदम उठाए हैं. MHA ने साइबर अपराध की रोकथाम को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए @Cyberdost ट्विटर हैंडल लॉन्च किया है और लघु वीडियो, छवियों और क्रिएटिव के माध्यम से 1066 से अधिक साइबर सेफ्टी टिप्स को ट्वीट किया है. इसके 3.64 लाख से ज्यादा फॉलोअर्स हैं.

इसके अलावा सरकार ने साइबर क्राइम के खिलाफ जागरुकता फैलाने के लिए रेडियो अभियान भी चलाए हैं और जनता को 100 करोड़ से अधिक एसएमएस भेजे हैं. इसके अतिरिक्त, विभिन्न प्लेटोफॉर्मों पर शुरू किए गए विभिन्न वीडियो/जीआईएफ के माध्यम से साइबर अपराध की रोकथाम और साइबर सिक्योरिटी टिप्स को लेकर समय-समय पर प्रचार किया है.

सोशल मीडिया पर जागरुकता फैला रहा है साइबर दोस्त
Twitter -  https://twitter.com/Cyberdost
Facebook - https://www.facebook.com/CyberDost/4C
Instagram - https://www.instagram.com/cyberdosti4c
Telegram - https://t.me/cyberdosti4c

आइए आपको बताते हैं सरकार ने लिए और क्या फैसले?

  • 'साइबर सुरक्षा पर किशोरों/छात्रों के लिए हैंडबुक' प्रकाशित की गई.
  • सरकारी अधिकारियों की जानकारी के लिए  के लिए 'Information Security Best practices' का प्रकाशन.
  • विभिन्न राज्यों में पुलिस विभाग के सहयोग से सी-डैक के माध्यम से साइबर सुरक्षा और सुरक्षा जागरूकता सप्ताह का आयोजन किया.
  • निवारक उपाय के रूप में 14सी द्वारा राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों, मंत्रालयों/विभागों के साथ 148 साइबर अपराध परामर्श साझा किए गए हैं.
  • राज्यों/संघ राज्य क्षेत्रों को समय-समय पर अलर्ट/सलाहकार जारी किए गए।
  • दिल्ली मेट्रो से राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल और राष्ट्रीय टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर '1930* का प्रचार-प्रसार करने का अनुरोध किया गया है.
  • शिक्षा मंत्रालय से कक्षा 6 से 12 तक सभी स्ट्रीम्स के लिए साइबर सुरक्षा और साइबर स्वच्छता को सिलेबस में शामिल करने का अनुरोध किया. जिससे केंद्रीय/राज्य/UT स्तर पर सभी CBSE स्कूलों में सभी छात्रों को बुनियादी जागरूकता प्रदान की जा सके.