परमाणु हमले की धमकी देने लगे इमरान, नहीं भूले भारत की Air Strike

Written By कृष्णा बाजपेई | Updated: Dec 19, 2021, 07:33 AM IST

पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर ​गिफ्ट बेचने के आरोप लग रहे हैं. (फाइल फोटो)

इमरान खान ने कहा है कि उन्हें डर है कि भारत और पाकिस्तान जैसे परमाणु संपन्न राष्ट्रों के बीच टकराव न हो जाए.

डीएनए हिंदी: पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के मन में भारत के प्रति भरी नफरत समय-समय पर सामने आती रही है. पाकिस्तान प्रत्येक मोर्चे पर मुंह की खाने के बावजूद आए दिन भारत से दो-दो हाथ करने की चुनौती देता रहता है. पाकिस्तान के नेताओं के पास अपने सबसे बड़ा हथियार जुबानी हैं जिससे वो आए दिन भारत को परमाणु हमले की धमकी दिया करते हैं. वहीं अब ताज्जुब की बात ये है कि पाक पीएम इमरान खान भी भारत को इशारों में परमाणु हमले की धमकी देने लगे हैं. 

परमाणु युद्ध का दिखाया डर 

पाकिस्तान के मंत्री तो पहले आए दिन परमाणु बम को लेकर भारत के खिलाफ बोलते रहते थे लेकिन अब मोर्चा सीधे पीएम इमरान  खान ने ही संभाल लिया है. उन्होंने एक साक्षात्कार के दौरान कहा, " अगर भारत पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक करता है तो इसका जवाब उसी अक्रमाक रवैये से दिया जाएगा, जैसा फरवरी 2019 में दिया गया था. भारत सरकार को फासीवादी बताते हुए उन्होंने कहा, "जैसा कि वह पहले भी कर चुके हैं तो मुझे डर है की दो परमाणु शक्तियां आमने-सामने होंगी और इसके परिणाम भयावह होंगे, कोई कट्टर दिमाग़ ही ऐसा सोच सकता है." 

और पढ़ें- PAK: रिटायर्ड जज ने किया दावा, PM Imran Khan के घर का खर्चा उठे रहे हैं जहांगीर तरीन?

कोई नहीं दे रहा तवज्जो 

पाकिस्तान कश्मीर को बेवजह का मुद्दा बना कर आए दिन उछालता रहता है किन्तु अब कोई भी राष्ट्र या वैश्विक संस्था उसे तवज्जो नहीं दे रही है. इसके चलते इमरान खान ने दबे मुंह अपना दर्द जाहिर किया है. उन्होंने कहा, "हमने कश्मीर का मुद्दा यूएसए की सिक्योरिटी काउंसिल से लेकर फोरम ऑफ इस्लामिक कंट्रीज पर उठाया है लेकिन सभी मुस्लिम देशों के भारत के साथ उनके व्‍यक्तिगत संबंध हैं. इसलिए हम उनसे ज्यादा उम्‍मीद नहीं कर सकते लेकिन यह पाकिस्तान का कर्तव्य है और हम कश्मीर के लोगों की आवाज उठाते रहेंगे."

और पढ़ें- अमेरिका भी नहीं दे रहा PAK का साथ, मसूद की आजादी पर उठाए सवाल

पुरानी सरकार हैं जिम्मेदार

गौरतलब है कि पाकिस्तान अपने सबसे बुरे आर्थिक दौर से गुजर रहा है और इन सबके बावजूद पाक पीएम अपने देश की आर्थिक स्थिति सुधारने के विपरीत मोदी सरकार को कोसने और भारत को परमाणु हमला करने की धमकी देने से तनिक भी बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं जब भी उनसे पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वो सारा ठीकरा पुरानी सरकारों पर फोड़ देते हैं. वहीं बार-बार एयर स्ट्राइक का जिक्र करके इमरान खान ये जाहिर कर देते हैं कि उनके मन में भारत और भारतीय सेना के प्रति कितना खौफ है.