UP: कानपुर में कारोबारी के घर  IT रेड में मिले 150 करोड़, नोटों की गिनती अभी भी जारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Dec 24, 2021, 11:44 AM IST

IT Raid at businessman house

Income Tax Raid: छापेमारी के दौरान टीम को नोटों से भरी अलमारियां मिलीं. इन अलमारी में इतने पैसे थे कि इन्हें गिनने के लिए मशीन मंगाई गई.

डीएनए हिंदीः  यूपी के कानपुर में एक परफ्यूम (इत्र) कारोबारी के घर इनकम टैक्स की छापेमारी (Income Tax Raid Piyush Jain House) में 150 करोड़ से अधिक की नकदी बरामद की गई है. अधिकारियों ने कारोबारी पीयूष जैन के कानपुर, मुंबई और गुजरात के ठिकानों पर एकसाथ छापेमारी की. छापेमारी के दौरान टीम को नोटों से भरी अलमारियां मिलीं. इन अलमारी में इतने पैसे थे कि इन्हें गिनने के लिए मशीन मंगाई गई. जानकारी के मुताबिक अभी भी नोटों की जिनती जारी है. छापेमारी में कैश के अलावा कई प्रोपर्टी की भी जानकारी मिली है.  

जीएससी अधिकारियों के मुताबिक ये कैश फर्जी इनवॉयस और ईवे बिल के जरिए सामान डिस्पैच कर जमा की गई थी. इन फर्जी इनवॉयस को ऐसी कंपनियों के नाम पर बनाया गया तो वास्तव में थी ही नहीं. इत्र कारोबारी पीयूष जैन मूलरूप से कन्नौज के छिपत्ती के रहने वाले हैं. वर्तमान में जूही थानाक्षेत्र के आनंदपुरी में रहते हैं. 

अधिकारियों ने बताया कि कन्नौज स्थित फैक्ट्री से इत्र मुंबई जाता है. यहां से इत्र पूरे देश और विदेश में बेचा जाता है. पीयूष जैन की करीब 40 कंपनियां हैं, जिसमें दो सऊदी अरब में हैं. पिछले दिनों सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने लखनऊ में पियूष जैन के समाजवादी इत्र की लांचिंग की थी. 

इनकम टैक्स छापेमारी