Virat Kohli के शहर में शराब से नहीं मनेगा जीत का जश्न, वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन इस कारण दिल्ली में रहेगा Dry Day

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Nov 18, 2023, 04:18 PM IST

Representational Photo

Delhi Dry Day Updates: दिल्ली में 19 नवंबर यानी रविवार के दिन राज्य सरकार ने ड्राई-डे घोषित कर दिया है. इसके चलते रविवार को कोई भी शराब की दुकान नहीं खोली जाएगी.

डीएनए हिंदी: Delhi Chhath Puja 2023 Latest News- पूरे देश की निगाह इस समय रविवार यानी 19 नवंबर पर लगी हुई हैं. रविवार को अहमदाबाद में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप क्रिकेट फाइनल (Ind vs Aus World Cup 2023 Final Updates) खेला जाएगा. इस मुकाबले में दिल्ली का छोरा विराट कोहली सबकी नजरों का सितारा होगा, जो इस वर्ल्ड कप (ICC World Cup 2023) में अब तक सबसे ज्यादा रन बना चुका है. दिल्ली वालों को विराट कोहली के बल्ले की फॉर्म देखते हुए रविवार को भारत के चैंपियन बनने के सौ फीसदी आसार नजर आ रहे हैं. यदि ऐसा हुआ तो जश्न के लिए पूरी दिल्ली सड़कों पर होगी, लेकिन हर जश्न को शराब के पैग टकराकर सेलीब्रेट करने वाली दिल्ली के हाथ इस बार खाली होंगे. दरअसल दिल्ली सरकार ने वर्ल्ड कप फाइनल वाले दिन यानी रविवार को राज्य में 'ड्राई-डे' घोषित कर दिया है. इस आदेश के चलते रविवार को दिल्ली में ना तो शराब बिकेगी और ना ही खुलेआम पैग छलकाए जा सकेंगे.

छठ पूजा के कारण उठाया गया है कदम

दरअसल दिल्ली सरकार ने राज्य में ड्राई-डे रविवार को छठ पूजा (Chhath Puja 2023) त्योहार पर सूर्य को अर्घ्य देने का दिन होने कारण घोषित किया है. छठ पूजा बहुत बड़ा त्योहार माना जाता है, जिसे दिल्ली में रहने वाली पूर्वांचल की एक बड़ी आबादी फॉलो करती है. इस कारण ही दिल्ली सरकार ने इस दिन शराब पर पाबंदी लगाई है.

क्या कहा गया है आदेश में

ड्राई-डे घोषित करने का आदेश दिल्ली के एक्साइज कमिश्नर कृष्ण मोहन उप्पू ने जारी किया है. यह आदेश गुरुवार को ही जारी कर दिया गया था, जिसमें कहा गया है कि रविवार को प्रतिहार षष्ठी या सूर्य षष्ठी (छठ पूजा) का त्योहार होने के कारण ड्राई-डे घोषित किया जा रहा है, जिसके चलते सभी शराब की दुकानें बंद रहेंगी. 

चार दिन चलने वाली छठ पूजा में अर्घ्य देने की है अहमियत

छठ पर्व को उत्तर प्रदेश और बिहार-झारखंड में बड़े पैमाने पर मनाया जाता है. इन दोनों राज्यों के लोगों की राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी आबादी है. सूर्य की उपासना वाले इस चार दिन लंबे फेस्टिवल में श्रद्धालु उपवास रखते हैं और आखिरी दो दिन कमर तक पानी में खड़े होकर सूर्य भगवान को 'अर्घ्य' यानी भोग लगाते हैं. इस बार यह त्योहार 17 नवंबर से शुरू हो गया है, जिस लिहाज से अर्घ्य देने के दिवस 19 और 20 नवंबर को बैठ रहे हैं. इसी कारण 19 नवंबर को राजधानी में शराब पर पाबंदी लगाई गई है.

इन तारीखों पर भी बंद रह चुकी हैं दिल्ली में शराब की दुकानें

दिल्ली में एक्साइज कमिश्नर को धार्मिक महत्व और महान लोगों की जयंतियों पर ड्राई-डे घोषित करने की पॉवर है. राजधानी में 637 शराब की दुकानें हैं, जिन्हें चार सरकारी एजेंसी चलाती हैं. ये दुकानें इससे पहले 8 मार्च को होली पर, 2 अक्टूबर को गांधी जयंती पर, 24 अक्टूबर को दशहरा पर और 12 नवंबर को दिवाली के चलते ड्राई-डे घोषित होने के कारण बंद रही थीं. दिल्ली सरकार के एक्साइज डिपार्टमेंट की तरफ से जारी लिस्ट के मुताबिक, अब अगला ड्राई-डे 25 दिसंबर को क्रिसमस पर्व पर होगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.