India Population: जनसंख्या के मामले में पीछे छूटा चीन, भारत की आबादी हुई 142 करोड़

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Apr 20, 2023, 06:14 AM IST

UN Population Report

UN Population Report: भारत विश्व की सबसे ज्यादा आबादी वाला देश बन गया है. यूएन रिपोर्ट के मुताबिक चीन में बुजुर्गों की संख्या बढ़ी है. वहीं, भारत की जनसंख्या पिछले एक साल में 1.56 फीसदी बढ़ी है.

डीएनए हिंदी: भारत दुनिया में सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला देश बन गया है. संयुक्त राष्ट्र की द स्टेट ऑप वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023 के आंकड़ों के मुताबिक, भारत ने चीन को जनसंख्या के मामले में पछाड़ दिया है. इस रिपोर्ट के मुताबिक, भारत की मौजूदा जनसंख्या 142.86 करोड़ हो गई. दूसरे नंबर पर मौजूद चीन की जनंख्या 142.57 करोड़ है. दोनों देशों की जनसंख्या में सिर्फ 29 लाख का फर्क है.

दरअसल, UNFPA की ‘द स्टेट ऑफ वर्ल्ड पॉपुलेशन रिपोर्ट, 2023 ‘डेमोग्राफिक इंडिकेटर्स’ की श्रेणी में दिए गए हैं. बता दें कि भारत की जनसंख्या 1950 के बाद से चीन से आगे निकल गई है. संयुक्त राष्ट्र ने जनसंख्या डेटा इकट्ठा करना और जारी करना शुरू किया था. UNFPA के मीडिया सलाहकार अन्ना जेफरीज ने बताया है कि यह नहीं पता है कि आखिर कब यह जनसंख्या चीन से आगे बढ़ गई है. 

समलैंगिक विवाह पर केंद्र सरकार का नया दांव, राज्यों को भी पार्टी बनाने की अपील

भारत में ज्यादा युवाओं की संख्या

भारत की जनसंख्या को लेकर यूएन की यह रिपोर्ट में बताया है कि भारत की 25 फीसदी आबादी आयु 0-14 साल की है. इसके बाद 10-19 साल तक के 18 फीसदी लोग हैं. 10-24 साल तक के लोगों की तादाद 26 फीसदी है लेकिन भारत में 15-64 साल के बीच लगभग 68 परसेंट है. रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत में युवाओं की सबसे ज्यादा तादाद है.

कितनी है भारतीयों की एवरेज लाइफ

इस रिपोर्ट में सामने आया है कि भारत की कुल प्रजनन दर 2.0 है. भारतीय पुरुष के लिए एवरेज लाइफ 71 साल है, वहीं महिलाओं का एवरेज 74 साल है. बता दें कि ये रिपोर्ट 1978 से प्रकाशित हो रही है. इस मामले में UNFPA इंडिया के प्रतिनिधि ने कहा कि अब दुनिया की आबादी 8 अरब हो गई है.

अतीक हत्याकांड केस में SIT का एक्शन, शाहगंज थाने के SO समेत 5 पुलिसकर्मी सस्पेंड

UN के अधिकारी ने कहा है कि हम भारत के 1.4 अरब लोगों को 1.4 अरब मौकों के रूप में देखेंगे. उन्होंने कहा कि भारत एक शक्तिशाली देश है. शिक्षा, सार्वजनिक स्वास्थ्य और स्वच्छता और आर्थिक विकास के मामले में लगातार आगे बढ़ रहा है. हम तकनीकी मामले में हर रोज नए-नए रिकॉर्ड्स बना रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.