डीएनए हिंदी: देश के कई राज्य बाढ़ और बारिश की वजह से बेहाल हैं. मौसम विभाग (IMD) ने अलग-अलग शहरों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. देश कई राज्यों में रुक-रुककर भीषण बारिश हो रही है. कई जगहों पर लगातार बारिश का सामना कर रहा है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश के बीच 23 जुलाई, 2023 को सात राज्यों के लिए 'रेड' और 'ऑरेंज' अलर्ट जारी किया है. गुजरात और महाराष्ट्र में भीषण बारिश होने की आशंका है. बारिश की वजह से कई राज्यों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है.
इन राज्यों के लिए मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
मध्य प्रदेश, कर्नाटक, ओडिशा, गोवा और केरल के कुछ हिस्सों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. 23 और 24 जुलाई को हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में बारिश होने का अनुमान है, वहीं पंजाब में 25 और 26 जुलाई को बारिश होने का अनुमान है.
इसे भी पढ़ें- 'मणिपुर पर संसद में चर्चा के लिए तैयार सरकार', अनुराग ठाकुर ने की विपक्ष से ये अपील
इन राज्यों में इस दिन से बदलेगा मौसम
24 और 25 जुलाई को उत्तर प्रदेश, 24, 25 और 26 जुलाई को हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में बारिश होगी. पूर्वी राजस्थान में 23, 24 और 26 जुलाई को और पश्चिमी राजस्थान में 25 जुलाई को बारिश होगी. पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में भीषण बारिश होगी, वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश की भी संभावना है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.