Sri Lanka economic Crisis: श्रीलंका में गहराया आर्थिक संकट, पड़ोसी की मदद के लिए भारत ने उठाया यह कदम

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:May 28, 2022, 06:44 AM IST

भारत ने आईएनएस घड़ियाल को श्रीलंका की मदद के लिए किया है तैनात.

श्रीलंका में आर्थिक संकट के बाद अब जरूरी दवाइयों की भी किल्लत हो गई है. भारत ने दवाइयों की बड़ी खेप भेजी है.

डीएनए हिंदी: श्रीलंका में जरूरी दवाइयों की किल्लत हो गई है. आर्थिक संकट से जूझ रहे पड़ोसी देश की मदद के लिए एक बार फिर भारत आगे आया है. श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रम सिंघे ने भारत के पहल की तारीफ की है.

एक तरफ जहां चीन ने श्रीलंका को दिवालिया कर दिया है, वहीं भारत लगातार एक के बाद एक कई ऐसे कदम उठा रहे है जिससे श्रीलंका में स्थितियां सामान्य हों. श्रीलंका चीन की वजह ऐसी स्थिति में पहुंच गया है कि अब वह जरूरी चीजों के लिए भी मदद पर निर्भर हो गया है.

Sri Lanka Crisis: गोटाबाया राजपक्षे के इस्तीफे पर विपक्षी नेता और स्पीकर एक-दूसरे को क्यों ठहरा रहे झूठा?

भारत ने भेजी 25 टन दवाइयां

श्रीलंका में जीवन रक्षक दवाइयों की फिर एक नई खेप लेकर भारतीय नौसेना का जहाज आईएनएस घड़ियाल (INS Gharial) शुक्रवार को श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचा. श्रीलंका में भारत के कार्यवाहक उच्चायुक्त विनोद के जैकब ने यह खेप श्रीलंका के स्वास्थ्य मंत्री केहेलिया रामबुक्वेल्ला (Keheliya Rambukwella) को सौंपी. 

|Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने चलाई गोली, 1 की मौत और 10 घायल 

भारतीय हाईकमीशन के मुताबिक श्रीलंका तक आर्थिक मदद पहुंचाने और जरूरी सामग्रियों की डिलिवरी करने के लिए भारत ने मिशन सागर IX के तहत 5600 टन सामान ले जाने की क्षमता वाले आईएनएस घड़ियाल को तैनात किया है. 

दिवालिया हो चुका है श्रीलंका!

श्रीलंका की स्थिति इतनी खराब है कि उसे जल्द ही दिवालिया घोषित किया जा सकता है. अब देश के पास इतने पैसे नहीं बचे हैं कि वह अपने विदेशी कर्ज को चुका सके. चीन की वजह से श्रीलंका की अर्थव्यवस्था पूरी तरह डूब गई है.

कर्ज और दान पर टिकी श्रीलंका की अर्थव्यवस्था

श्रीलंका के पास विदेशी मुद्रा का भंडार अब नहीं बचा है. कर्ज पर ही पूरी अर्थव्यवस्था टिकी हुई है. अब श्रीलंकाई सरकार विदेशों से दवाई, अनाज, तेल समेत दूसरी जरूरी चीजें मंगाने के लिए मजबूर हो गया है. 

Sri Lanka के आर्थिक संकट की वजह क्या है?

ऑपरेशन टालने को मजबूर हुए अस्पताल, दवाइयों की किल्लत

श्रीलंका में जरूरी दवाइयों की किल्लत की वजह से मरीजों का ऑपरेशन तक नहीं हो पा रहा है. अस्पतालों और दूसरे संगठनों के अनुरोध पर भारत ने दान के रूप में ये दवाइयां श्रीलंका भेजी हैं. इससे पहले भी 29 अप्रैल को आईएनएस घड़ियाल ने दवाइयों की बड़ी खेप श्रीलंका पहुंचाई थी. भारत पड़ोसी होने का धर्म निभा रहा है. देश लगातार कोशिश कर रहा है कि अपने सबसे बुरे दौर से श्रीलंका बाहर आए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Sri Lanka sri lanka crisis Ranil Wickremesinghe