डीएनए हिंदी: World News in Hindi- पाकिस्तान में ब्रिटेन की उच्चायुक्त जेन मेरियट के पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर (PoK) का दौरा करना भारत को पसंद नहीं आया है. विदेश मंत्रालय ने इस दौरे की कड़ी आलोचना की है. जेन मेरियट ने 10 जनवरी को ब्रिटिश विदेश मंत्रालय के अधिकारियों के साथ PoK का दौरा किया था. विदेश मंत्रालय के मुताबिक, विदेश सचिव ने भारत में ब्रिटिश उच्चायुक्त से इस बात पर कड़ी नाराजगी जताई है और उनसे कहा है कि इस तरह भारत की अखंडता व संप्रभुता का उल्लंघन करना पूरी तरह 'नामंजूर' है.
ब्रिटिश उच्चायुक्त ने दी है इस पर सफाई
इस्लामाबाद में ब्रिटिश उच्चायुक्त जेन मेरियट ने PoK में मीरपुर जाने पर विवाद शुरू होने के बाद सफाई दी है. मेरियट ने कहा, 70 फीसदी ब्रिटिश पाकिस्तानी नागरिकों की जड़ें मीरपुर से हैं. हमारा एकसाथ काम करना ब्रिटिश पाकिस्तानी समुदाय के हितों के लिए अहम है. हालांकि ब्रिटिश उच्चायुक्त के इस बयान के बाद विवाद और बढ़ गया है. भारत में सोशल मीडिया यूजर्स ने उनके इस दौरे पर बेहद नाराजगी जताई है. कई लोगों ने इस दौरे को 'शर्मनाक' बताया है.
पहले भी ब्रिटिश उच्चायुक्त कर चुके हैं ऐसी हरकत
यह पहला मौका नहीं है, जब इस तरह की डिप्लोमैटिक घटना हुई है. पिछले साल अक्टूबर में भी पाकिस्तान में अमेरिका के राजदूत डोनाल्ड ब्लॉम के भी PoK का दौरा करने पर भारत नाराज हो गया था. पिछले महीने PoK के गिलगित-बाल्टिस्तान में ब्लॉम के स्थानीय लोगों से बातचीत करने की तस्वीरें सामनने आने पर तनाव बढ़ गया था, क्योंकि भारत इस क्षेत्र को अपना अखंड हिस्सा मानता है. अमेरिकी राजदूत की इस यात्रा को गोपनीय रखा गया था, जिसके चलते भारत सरकार ने और ज्यादा आपत्ति जताई थी.
पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त हैं मेरियट
PoK जाकर विवाद में फंसी जेन मेरियट की पाकिस्तान में नियुक्ति से ब्रिटेन ने एक नया इतिहास रचा है. मेरियट पाकिस्तान में पहली महिला ब्रिटिश उच्चायुक्त बनी हैं. हालांकि, उनकी अभूतपूर्व भूमिका पर पीओके की उनकी यात्रा को लेकर हुए विवाद की छाया पड़ गई है, जिससे राजनयिक प्रोटोकॉल और भारत-ब्रिटेन संबंधों पर प्रभाव के बारे में सवाल उठ रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.