Indian Air Force खरीदेगा 114 फाइटर जेट, 96 विमानों का भारत में ही होगा निर्माण

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jun 12, 2022, 06:08 PM IST

सांकेतिक तस्वीर

Indian Air Force 18 विमान खरीदेगा और इसके बाद 96 फाइटर जेट भारत में बनाए जाएंगे. इन फाइटर जेट्स की कीमत फॉरेन और इंडियन करेंसी दोनों में की जाएगी.

डीएनए हिंदी: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) अपने बेड़े में 114 लड़ाकू विमान (Fighter Jets) को शामिल करने की योजना बना रही है. खास बात यह है कि इनमें से 96 विमान भारत में बनाए जाएंगे. जबकि बाकी 18 जेट इस प्रोजेक्ट के लिए चुने गए विदेशी वेंडर से आयात किए जाएंगे. इस योजना के तहत भारत सरकार की 'आत्मनिर्भर भारत योजना' को बढ़ावा मिलेगा.

भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) 'बाय ग्लोबल एंड मेक इन इंडिया' स्कीम के तहत इन 114 मल्टीरोल फाइटर एयरक्राफ्ट (MRFA) खरीदने की योजना बना रही है. इस स्कीम के तहत भारतीय कंपनियों को एक विदेशी विक्रेता के साथ पार्टनरशिप करने की अनुमति होगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि भारतीय वायु सेना ने हाल ही में इस मुद्दे पर विदेशी विक्रताओं के साथ बैठक की. बैठक में 'मेक इन इंडिया' प्रोजेक्ट को इंप्लीमेंट करने के तरीकों को लेकर चर्चा की.

ये भी पढ़ें- क्या आप सिनेमा हॉल में हैं? पटना हाई कोर्ट के जज ने 'ड्रेस कोड' पर IAS को लगाई फटकार

पहले 18 जेट खरीदे जाएंगे, 96 में का देश में होगा कंस्ट्रक्शन
स्कीम के मुताबिक, शुरूआत में 18 विमान खरीदे जाएंगे. इसके बाद 96 फाइटर जेट भारत में बनाए जाएंगे. इन फाइटर जेट्स की कीमत फॉरेन और इंडियन करेंसी दोनों में की जाएगी. इसके लिए बोइंग, लॉकहीड मार्टिन, मिग, साब, इरकुत कॉपरेशन और डसॉल्ट एविशन सहित दुनिया के प्रमुख एयरक्राफ्ट मेन्युफैक्चरर इस टेंडर में शामिल हो सकते हैं.

ये भी पढ़ें- सोनिया गांधी की तबीयत बिगड़ी, गंगा राम अस्पताल में हुईं भर्ती

राफेल ने लद्दाख में निभाया था साथ
भारतीय वायु सेना को पड़ोसी प्रतिद्वंद्वियों चीन और पाकिस्तान पर अपनी श्रेष्ठता बनाए रखने के लिए इन 114 फाइटर जेट पर काफी अधिक निर्भर रहना पड़ता है. 2020 में हुए लद्दाख संकट के दौरान आपातकालीन आदेशों के तहत खरीदे गए 36 राफेल विमानों ने चीन पर बढ़त बनाए रखने में काफी अहम भूमिका निभाई थी लेकिन इनकी संख्या पर्याप्त नहीं है. इसलिए भारत को इनकी और ज्यादा खरीदने की जरूरत होगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Indian Airforce Fighter Jets indian air force Aatmanirbhar Bharat