Salute To Indian Army:भारी बर्फबारी में प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Jan 08, 2022, 06:42 PM IST

ARMY 

Salute to Indian Army: कश्मीर घाटी में भारी बर्फबारी के बीच सेना के जवानों ने प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर एम्बुलेंस तक पहुंचाया.

डीएनए हिंदी: कश्मीर में जारी बर्फबारी के बीच भारतीय सेना का एक बार फिर मानवीय चेहरा सामने आया है. सेना के जवानों ने एक प्रेग्नेंट महिला को कंधे पर लादकर सुरक्षित एम्बुलेंस तक पहुंचाया. 

महिला को ले जाने का वीडियो वायरल 
न्यूज एजेंसी ANI ने यह वायरल वीडियो शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि जवान मबिला को स्ट्रेचर पर टांगकर ले जा रहे हैं. इस दौरान भी काफी बर्फबारी हो रही है. घग्गर हिल गांव से सेना मे मेडिकल इमर्जेंसी टीम ने महिला को बारामूला के सालासन गांव में एम्बुलेंस तक पहुंचाया. 

LOC के पास है गांव 
बता दें कि यह घटना रणनीतिक और राजनीतिक दोनों तौर पर संवेदनशील माने जाने वाले LOC के पास की है. कश्मीर में जारी भारी बर्फबारी के बीच सेना का कई बार ऐसा मददगार मानवीय चेहरा सामने आता रहा है. नागरिकों की देखभाल और मदद के लिए खास तौर पर सेना की मेडिकल इमर्जेंसी टीम मुस्तैद रहती है.

भारतीय सेना कश्मीर में बर्फबारी. बर्फ गिरना