Indian Navy Submarine Accident: गोवा में मछुआरों के जहाज से टकराई नेवी की पनडुब्बी, 11 रेस्क्यू, 2 लापता, 5 पॉइंट में पढ़ें अपडेट्स

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 22, 2024, 07:32 PM IST

Goa में Indian Navy की पनडुब्बी और मछुआरों के जहाज की टक्कर. (AI Generated Image)

Indian Navy Submarine Accident: गोवा के समुद्र में हुई इस दुर्घटना के बाद इंडियन नेवी ने खुद रेस्क्यू ऑपरेशन चला रखा है. रक्षा मंत्रालय ने इस पूरे हादसे पर अपडेट जारी किया है.

Indian Navy Submarine Accident: इंडियन नेवी की एक पनडुब्बी गोवा के पास समुद्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इस पनडुब्बी की टक्कर उस इलाके में मछली पकड़ रहे भारतीय मछुआरों के छोटे जहाज से हो गई है. हालांकि इससे पनडुब्बी को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन मछुआरों का जहाज क्षतिग्रस्त हो गया है. जहाज में सवार 13 लोग समुद्र में गिरने से लापता हो गए थे, जिनमें से 11 को इंडियन नेवी और अन्य एजेंसियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर बचा लिया है. दो मछुआरे अब भी लापता हैं, जिनकी तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. इंडियन नेवी ने उन्हें भी जल्द ही तलाश लेने का आश्वासन दिया है. केंद्रीय रक्षा मंत्रालय ने भी इस हादसे को लेकर अपडेट जारी किया है, जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी गई है.

इंडियन नेवी की पनडुब्बी और मछली पकड़ने वाले जहाज की टक्कर से जुड़े 5 बड़े अपडेट आपको बताते हैं-

1- गुरुवार रात को हुआ था एक्सीडेंट
केंद्रीय रक्षा मंत्रालय के हवाले से PTI ने बताया है कि इंडियन नेवी की सबमरीन की टक्कर गुरुवार देर रात मछली पकड़ने वाले जहाज 'मार्थोमा' से हुई थी. यह एक्सीडेंट गोवा के उत्तर पश्चिम में 70 समुद्री मील की दूरी पर हुआ था. हादसे के तत्काल बाद इंडियन नेवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया था. शुक्रवार दोपहर तक नेवी और अन्य एजेंसियों की बचाव टीमों ने 11 मछुआरों को रेस्क्यू कर लिया था, लेकिन 2 मछुआरे अब भी लापता बताए जा रहे हैं. लापता मछुआरों की तलाश जारी है.

2- पनडुब्बी को नहीं पहुंचा है कोई नुकसान
इंडियन नेवी के सूत्रों के मुताबिक, इस हादसे में पनडुब्बी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. पनडुब्बी की हादसे के बाद जांच की गई है. इसके बाद उसे आगे अपनी मंजिल के लिए रवाना कर दिया गया है. हालांकि अभी तक नेवी अधिकारियों ने इस बारे में कोई भी ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. 

3- रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे हुए हैं 6 जहाज और विमान
इंडियन नेवी ने रेस्क्यू ऑपरेशन में 6 जहाजों की मदद ली है. साथ ही सर्च विमानों को भी गश्त पर लगाया गया है. विमानों और जहाजों ने पूरी रात रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया है. रेस्क्यू ऑपरेशन में इंडियन नेवी के साथ ही समुद्री बचाव समन्वय केंद्र (MRCC) मुंबई और भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) की टीमों को भी शामिल किया गया है. 

4- जहाज के चालक दल के हैं लापता सदस्य
रातभर चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद एक्सीडेंट का शिकार हुए जहाज के 11 नाविकों को नेवी टीम ने बचा लिया है, लेकिन 2 लोग अब भी लापता हैं. लापता लोग जहाज के चालक दल के मेंबर हैं. उनकी खोज चल रही है. तलाश के लिए टीमों के बढ़ने के बाद दायरा भी दूर तक बढ़ा दिया गया है.

5- कैसे हुई टक्कर? इस सवाल की जांच शुरू
इंडियन नेवी ने इस बात की जांच शुरू कर दी है कि यह टक्कर कैसे हुई है. रक्षा मंत्रालय के निर्देश पर अन्य एजेंसियों ने भी इसकी जांच शुरू की है. इस दुर्घटना में सबसे अहम सवाल यह है कि नेवी पनडुब्बी को मछली पकड़ने वाला जहाज इतना करीब आने के बावजूद जानकारी क्यों नहीं मिली है? इससे पनडुब्बियों के सिस्टम पर सवाल खड़े हुए हैं. साथ ही समुद्र में मछुआरों की सुरक्षा भी सवालों के घेरे में आ गई है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.