डीएनए हिंदी: INS Visakhapatnam Anti-Piracy Operation Update- भारतीय उपमहाद्वीप के आसपास के इलाके में समुद्री डकैतों को ठिकाने लगाने के लिए स्पेशल ऑपरेशन चला रही भारतीय नेवी (Indian Navy) ने एक और जहाज को बचाया है. भारतीय नेवी के गाइडेड मिसाइल डेस्ट्रॉयर INS विशाखापत्तनम (INS Visakhapatnam) ने अदन की खाड़ी में ड्रोन हमले का शिकार हुए मार्शल द्वीप के झंडे वाले जहाज MV Genco Picardy को रेस्क्यू किया है. इस जहाज पर 17 जनवरी की रात में ड्रोन हमला हुआ था, जिसके बाद जहाज से संकट में फंसने के सिग्नल भेजे गए थे. ये सिग्नल उसी एरिया में एंटी-पायरेसी ऑपरेशन पर निकले INS विशाखापत्तनम को मिले, जिसने तत्काल प्रतिक्रिया दिखाते हुए आधी रात में ही संकट में फंसे जहाज तक पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया.
22 क्रू मेंबर में से 9 भारतीय थे जहाज पर
INS विशाखापत्तनम संकट में फंसे जहाज तक 17-18 जनवरी की दरम्यानी रात करीब 12.30 बजे पहुंच गया था. जहाज पर तत्काल ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. मार्शल द्वीप के जहाज पर 22 क्रू मेंबर थे, जिनमें से 9 भारतीय नागरिक हैं. भारतीय नेवी के ऑफिशियल बयान के मुताबिक, सभी लोग पूरी तरह सुरक्षित हैं. जहाज पर लगी आग कंट्रोल कर ली गई है.
भारतीय नेवी एक्सपर्ट्स ने बुझाई आग, जहाज को चलने लायक बनाया
भारतीय नेवी ने बताया कि जहाज की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उसके एक्सप्लोसिव ऑर्डिनेंस डिस्पोजल (EOD) स्पेशलिस्ट्स 18 जनवरी की सुबह सूरज निकलने से पहले ही उस पर चढ़ गए थे और उन्होंने ड्रोन हमले का शिकार हुए पूरे एरिया की जांच की है. इस जांच के बाद EOD स्पेशलिस्ट्स ने प्रभावित एरिया को आगे यात्रा करने लायक सुरक्षित बना दिया है. जहाज अब अपने अगले गंतव्य की तरफ चल दिया है.
क्या है INS विशाखापत्तनम युद्धपोत की खासियत
भारतीय नेवी का INS Visakhapatnam एक स्टील्थ गाइडेट मिसाइल डेस्ट्रॉयर है, जो विशाखापत्तनम-श्रेणी का है. यह अपनी श्रेणी का पहला युद्धपोत है, जिसे 21 नवंबर, 2021 को भारतीय नेवी में कमीशन किया गया था. यह भारतीय नेवी में फिलहाल सेवा दे रहे सबसे बड़े डेस्ट्रॉयर्स में से एक है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.