डीएनए हिंदी : वैश्विक महामारी कोरोनावायरस ने पूरी दुनिया में एक सन्नाटा सा ला दिया है किन्तु अब धीरे-धीरे वैक्सीनेशन के बाद जब देश में सबकुछ सामान्य होने की दिशा मेंबढ़ रहा है, तो इस दौरान भारतीय रेलवे भी अपने यात्रियों की सुविधाओं को समय के साथ बहाल कर रहा है. कोरोना काल में जिन अनारक्षित डिब्बों की बुकिंग पुराने तरीकों के तहत बहाल कर दिया है. अब इस मुद्दे पर Indian Railways ने कुछ विशेष नियम जारी किए हैं.
क्या है अनारक्षित डिब्बे
अनारक्षित डिब्बे वो होते हैं जिनकी सीटों का कोई रिजर्वेशन नहीं होता है इसके चलते यात्री कभी भी एक जनरल टिकट के तहत इस डिब्बे में यात्रा कर सकता है. इसके विपरीत जनरल डिब्बों में होने वाली भीड़ और कोरोना के कारण Indian Railways ने अनारक्षित डिब्बों की सीटों को लेकर रोक लगी थी किन्तु अब ये सारी सुविधाएं पुनः शुरु हो गई हैं.
अब ये सुविधा अभी किन-किन ट्रेनों के साथ मिल रही हैं और इसके प्रावधान क्या है. ये आप लोगों के लिए समझना बेहद आवश्यक है.-
ट्रेन नंबर-12531
रूट: गोरखपुर-लखनऊ
कोच: D12-D15 और DL1
ट्रेन नंबर-12532
रूट: लखनऊ-गोरखपुर
कोच: D12-D15 और DL1
ट्रेन नंबर-15007
रूट: वाराणसी सिटी-लखनऊ
कोच: D8-D9
ट्रेन नंबर-15008
रूट: लखनऊ-वाराणसी सिटी
कोच: D8-D9
ट्रेन नंबर-15009
रूट: गोरखपुर-मैलानी
कोच: D6-D7 DL1 और DA2
ट्रेन नंबर-15010
रूट: मैलानी-गोरखपुर
कोच: D6-D7 DL1 और DL2
ट्रेन नंबर-15043
रूट: लखनऊ-काठगोदाम
कोच: D5-D6 DL1 और DL2
ट्रेन नंबर-15044
रूट: काठगोदाम-लखनऊ
कोच: D5-D6 DL1 और DL2
ट्रेन नंबर-15053
रूट: छपरा-लखनऊ
कोच: D7-D8
ट्रेन नंबर-15054
रूट: लखनऊ-छपरा
कोच: D7-D8
ट्रेन नंबर-15069
रूट: गोरखपुर-ऐशबाग
कोच: D12-D14 और DL1
ट्रेन नंबर-15070
रूट: ऐशबाग-गोरखपुर
कोच: D12-D14 और DL1
ट्रेन नंबर-15084
रूट: फर्रुखाबाद-छपरा
कोच: D7-D8
ट्रेन नंबर-15083
रूट: छपरा-फर्रुखाबाद
कोच: D7-D8
ट्रेन नंबर-15103
रूट: गोरखपुर-बनारस
कोच: D14-D15
ट्रेन नंबर-15104
रूट: बनारस-गोरखपुर
कोच: D14-D15
ट्रेन नंबर-15105
रूट: छपरा-नौतनवा
कोच: D12-D13
ट्रेन नंबर-15106
रूट: नौतनवा-छपरा
कोच: D12-D13
ट्रेन नंबर- 15113
रूट: गोमती नगर-छपरा कचेरी
कोच: D8-D9
ट्रेन नंबर -15114
रूट: छपरा कचेरी-गोमती नगर
कोच: D8-D9
ऐसे में यदि आप अनारक्षित कोटे से यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपको ऊपर दिए हुए Indian Railways के ट्रेनों के चार्ट का विशेष ध्यान रखना होगा.