Indian Railways Female Ticket Checker: भारतीय रेलवे की पहली महिला टिकट चेकर ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, सोशल मीडिया पर हुई खूब तारीफ

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 23, 2023, 07:04 PM IST

Indian Railways First Female Ticket Checker 

Indian Railway ने बताया है कि देश में तीन टिकट चेकर्स ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से वसूला है.

डीएनए हिंदी: कुछ दिनों पहले देश की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन वंदे भारत एक्सप्रेस को एशिया की पहली महिला लोको पायलट सुरेखा यादव ने चलाकर रिकॉर्ड बनाया था. इसको लेकर रेलमंत्री Iअश्विनी वैष्णव ने उनकी तारीफ की थी. अब भारतीय रेल ने देश की पहली टिकट चैकर रोजलिन अरोकिया मैरी की तारीफ की है.  रोजलिन ने एक करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल कर अनोखा रिकॉर्ड बनाया है जिसके चलते भारतीय रेलवे ने क्लास लगा दी है.

रोजलिन अरेकिया मैरी ने रेलवे में बिना टिकट यात्रा करने वाले यात्रियों से करीब 1.03 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला है. रेल मंत्रालय ने देश की पहली टिकट चेकर को लेकर ट्विटर पर तारीफ की है. रेलवे द्वारा जारी तस्वीर में मैरी को यात्रियों से जुर्माना वसूलते और यात्रियों से टिकटों की जांच करते हुए दिखाया गया था. 

16 करोड़ लोगों का डाटा बेचा, ताक पर रख दी राष्ट्रीय सुरक्षा, जानिए कैसे उड़ाते थे निजी जानकारी

भारतीय रेलवे ने अपने पोस्ट में लिखा, "अपने कर्तव्यों के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता दिखाते हुए GMSRailway की CTI (मुख्य टिकट निरीक्षक) रोजलिन अरोकिया मैरी ने भारतीय रेलवे के टिकट-जांच कर्मचारियों पर 1.03 रुपये का जुर्माना वसूल करने वाली पहली महिला बन गई हैं."

मां पूर्णागिरि धाम नवरात्र मेले में बड़ा हादसा, सो रहे यूपी के श्रद्धालुओं पर चढ़ी बस, 5 की मौत और 7 घायल

मैरी की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर यूजर्स ने रिएक्शन दिए हैं. एक यूजर ने लिखा कि मुझे आपका दोस्त होने पर गर्व है. आपको जानकर मैं आपकी उपलब्धि से हैरान नहीं हूं. आपके समर्पण, प्रतिबद्धता और अपने कर्तव्यों के प्रति ईमानदारी को दर्शाता है." 

साबुन की पेटियों में ड्रग्स की तस्करी, असम-मिजोरम में पकड़ी 400 करोड़ रुपये की खेप

इस मामले में दक्षिण रेलवे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि तीन टिकट जांच कर्मचारियों ने वित्तीय वर्ष अप्रैल 2022 से मार्च 2023 के दौरान जुर्माने के रूप में एक करोड़ रुपये से अधिक की वसूली कर इतिहास रच दिया. मैरी के अलावा चेन्नई डिवीजन के उप मुख्य टिकट निरीक्षक एस नंद कुमार ने जुर्माने के रूप में 1.55  करोड़ रुपये और वरिष्ठ टिकट परीक्षक शक्तिवेल ने 1.10 करोड़ रुपये एकत्र किए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.