Ukraine से लौटे घायल भारतीय छात्र को मिली अस्पताल से छुट्टी, कहा- नए सपनों के साथ करूंगा नई शुरुआत

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Mar 29, 2022, 09:04 PM IST

यूक्रेन और रूस के बीच चल रहे विवाद के दौरान भारतीय छात्र हरजोत सिंह घायल हो गए थे लेकिन अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

डीएनए हिंदीः यूक्रेन में घायल हुए भारतीय छात्र हरजोत सिंह को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. वह यूक्रेन से भागने की कोशिश कर रहे थे, इसी दौरान उन्हें गोली मारकर घायल कर दिया गया था. भारत आने के बाद से उनका इलाज दिल्ली छावनी के आर्मी बेस अस्पताल में चल रहा था, जहां से उन्हें मंगलवार को छुट्टी मिल गई है. उन्होंने कहा कि अब वह नए सपनों के साथ नई शुरुआत करेंगे. 

हरजोत सिंह ने कहा, "मेरी तबीयत पहले से बेहतर है क्योंकि मैं यहां अपने परिवार के साथ हूं". उन्होंने आगे कहा, "कल मुझे छुट्टी दे दी गई थी पर डॉक्टर ने कहा कि मेरे हाथों और पैरों का इलाज करीब 1 साल तक चलेगा. मेरी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और मेरे पिता सेवानिवृत्त है. ऐसे में मैं चाहता हूं कि सरकार आगे के इलाज में मदद करे."

पढ़ें: Ukraine: रिफ्यूजी कैंप में जंग के बीच जिंदगी की लौ, तस्वीरें देख नम हो जाएंगी आंखें

हरजोत सिंह ने यूक्रेन में घटी घटना के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा, "मैं अपने दोस्तों के साथ रेलवे स्टेशन के लिए निकला था लेकिन हमें ट्रेन में चढ़ने की अनुमति नहीं मिली थी. हमने तय किया कि हम एक कैब से लविव के लिए निकलेंगे. जब हमने अपनी यात्रा शुरू कि तो हमें दो चेक पॉइंट पार करने पडे़ लेकिन तीसरे चेक पॉइंट के बाद हमें वापिस भेज दिया गया." 

पढ़ें: Ukraine War: मारियुपोल में रूसी सैनिकों की एंट्री, आम नागरिकों की हो रही मौत, तबाह हो रहा शहर!

उन्होंने आगे कहा, "जैसे ही हमारी कार शहर में घुसी, हम पर गोलियां चलाई गईं. मैं पिछली सीट पर बैठा था और कार की खिड़कियों से गोलियां मेरे सामने से निकली. हम अपनी जान बचाने के लिए कार से बाहर निकले और मैं लेट गया था लेकिन मेरे ऊपर गोली चलाई गई जो मेरे सीने के किनारे पर लगी." 

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

रूस और युक्रेन रूस-युक्रेन विवाद हरजोत सिंह