डीएनए हिंदी: Bengaluru News- सोने को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है. इसके चलते इस पीली धातु की स्मगलिंग हमेशा ही सबसे ज्यादा चलन में रही है. रोजाना ही देश के अलग-अलग एयरपोर्ट और पड़ोसी देशों से लगी जमीनी सीमाओं पर चेकिंग के दौरान सोने की तस्करी के मामले सामने आते हैं. स्मगलिंग के लिए अनूठे तरीके भी देखने को मिलते रहे हैं. ऐसा ही एक मामला बुधवार को बेंगलूरु के कैंपागौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सामने आया है. बैंकॉक से आई इंडिगो एयरलाइंस की एक फ्लाइट में सवार यात्री की चप्पल से कस्टम विभाग ने करीब 1.2 किलोग्राम सोना पकड़ा है. इस सोने की कीमत बाजार भाव के हिसाब से करीब 69.40 लाख रुपये है. कस्टम विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, एक मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यात्री की चप्पल की जांच की गई, जिसमें सोना पकड़ा गया है. हालांकि यह सोना जिस तरह से छिपाया गया था, वह बेहद हैरतअंगेज है. सोने को जब्त कर यात्री को हिरासत में ले लिया गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.