डीएनए हिंदी: IndiGo Latest News- इंडिगो एयरलाइंस के एक विमान को सऊदी अरब से भारत आते समय पाकिस्तान के कराची में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी है. उड़ान के दौरान एक महिला पैसेंजर की तबीयत खराब होने के चलते मेडिकल इमरजेंसी में की गई लैंडिंग हालांकि काम नहीं आई और पैसेंजर को कराची एयरपोर्ट पर मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद सारी औपचारिकताएं पूरी की गईं और महिला पैसेंजर के शव के साथ फ्लाइट दोबारा उड़ान भरकर देर रात कराची से भारत आ गई है. एयरलाइंस ने देर शाम खुद इस सारे घटनाक्रम की जानकारी एक ऑफिशियल बयान जारी करते हुए दी है.
क्या बताया है एयरलाइंस ने
इंडिगो एयरलाइंस ने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा, जेद्दा से हैदराबाद आ रही इंडिगो फ्लाइट 6E 68 (IndiGo Jeddah to Hyderabad flight 6E 68) में उड़ान के दौरान एक मेडिकल इमरजेंसी हो गई. एक यात्री की तबीयत खराब हो जाने के कारण पायलट को फ्लाइट कराची एयरपोर्ट की तरफ डायवर्ट करनी पड़ी, जहां विमान के लैंड होते ही अराइवल पर पैसेंजर का एक डॉक्टर ने चेकअप किया. दुर्भाग्य से पैसेंजर को बचाया नहीं जा सका और डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
इसके बाद एयरलाइंस ने आगे कहा, फ्लाइट की सारी जरूरी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद विमान ने दोबारा कराची से उड़ान भरी है और रात 9.08 बजे यह फ्लाइट भारत में हैदराबाद एयरपोर्ट पर लैंड कर गई है.
सुबह 4.15 बजे की थी कराची में लैंडिंग
पाकिस्तानी वेबसाइट खैबरन्यूज के मुताबिक, भारतीय विमान ने गुरुवार सुबह 4.15 बजे कराची एयरपोर्ट से संपर्क किया और एक महिला यात्री की तबीयत खराब होने की जानकारी दी. मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान को कराची एयरपोर्ट पर लैंड करने की इजाजत दी गई. एयरपोर्ट पर मेडिकल टीम ने बीमार महिला यात्री, जिनका नाम हजीरा बीबी बताया गया है, उन्हें अटेंड किया. हालांकि तब तक उनका निधन हो चुका था. सिविल एविएशन अथॉरिटी ने इस घटना की पुष्टि की है. हजीरा बीबी के शव को साथ ले जाने से जुड़ी सारी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद गुरुवार शाम को 6.15 बजे यह विमान दोबारा भारत के हैदराबाद के लिए उड़ गया है.
जून में भटककर पाकिस्तान पहुंच गया था इंडिगो विमान
इससे पहले भी इंडिगो का एक विमान जून महीने में खराब मौसम के कारण भटककर पाकिस्तान पहुंच गया था. अमृतसर से अहमदाबाद जा रही इंडिगो फ्लाइट तब खराब मौसम के कारण दूसरे रास्ते पर चली गई और पाकिस्तान के लाहौर तक पहुंच गया था. हालांकि बाद में पायलट को अपनी भूल का अहसास हुआ और विमान वापस भारतीय क्षेत्र में लौटकर अहमदाबाद में सुरक्षित लैंड कर गया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.