Indore Crime: मध्य प्रदेश के इंदौर और रीवा में महिलाओं के साथ दहलाने वाले हादसे सामने आए हैं. इंदौर में जहां 40 साल की मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ सुनसान सड़क पर रेप किया गया, वहीं रीवा में पति के साथ एक पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई 20 साल की नवविवाहिता के साथ पांच लोगों ने गैंगरेप को अंजाम दिया है. इन घटनाओं के बाद मध्य प्रदेश में आला स्तर तक हड़कंप मच गया है. पुलिस ने इंदौर केस में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि नवविवाहिता के केस में अब तक एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. पुलिस ने इस मामले में करीब 100 लोगों से पूछताछ की है और उनकी शिनाख्त पीड़िता से कराई है, लेकिन आरोपी नहीं पकड़े जा सके हैं.
यह भी पढ़ें- Ghaziabad Crime: कोल्डड्रिंक की कीमत 16,000 रुपये? ऑनलाइन डेटिंग के बहाने बुलाया दिल्ली का युवक, असलियत पता लगी तो...
सुनसान सड़क देखकर किया गंदा काम
PTI के मुताबिक, इंदौर के ADCP आलोक कुमार शर्मा ने बताया कि 40 वर्षीय मानसिक विक्षिप्त महिला सदर बाजार थाना इलाके में सुनसान सड़क पर घूम रही थी. इसी दौरान आरोपी उसे बहलाकर अपने साथ ले गया. सड़क के एक कोने में ले जाकर उसने महिला के साथ रेप किया और फिर फरार हो गया. पुलिस पेट्रोल कार को महिला नग्न हालत में बेहोश मिली. पुलिसकर्मियों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां दुष्कर्म की पुष्टि हुई है. मंगलवार रात हुई इस घटना के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की गई, जिसमें आरोपी उसे अपने साथ लेकर जाता हुआ दिख गया. पुलिस ने शुक्रवार को उसे गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया है. कोर्ट ने उसे ज्युडिशियल रिमांड पर भेज दिया है.
रीवा में पति से झगड़ रही थी युवती, तभी हो गया गैंगरेप
PTI के मुताबिक, रीवा में नवविवाहिता के साथ गैंगरेप की घटना सोमवार को एक पिकनिक स्पॉट पर हुई है. DSP रीवा हिमाली पाठक ने बताया कि महिला की हाल ही में शादी हुई थी. वह अपने पति के साथ सोमवार को एक पिकनिक स्पॉट पर घूमने गई थी. पति-पत्नी की उम्र करीब 19-20 साल है. महिला ने पुलिस के बताया कि पिकनिक स्पॉट पर एक फव्वारे के करीब उसका अपने पति से मामूली झगड़ा हो गया. इस पर 5 लोग उसकी मदद करने के बहाने आए. इसके बाद पांचों ने उसके साथ छेड़छाड़ शुरू कर दी. इसके बाद वे उसे झाड़ियों में खींचकर ले गए और बारी-बारी से उसके साथ रेप किया है.
एक दिन बाद पुलिस के पास पहुंची पीड़िता
पीड़िता सोमवार को हुए इस जघन्य अपराध की शिकायत लेकर मंगलवार दोपहर को पुलिस के पास पहुंची थी. DSP ने कहा कि तत्काल पुलिस टीम अपने साथ फोरेंसिक स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंची और क्राइम से जुड़े सबूत जुटाए हैं. पीड़िता का मेडिकल कराने के बाद देर शाम FIR दर्ज कर ली गई. शुक्रवार तक 100 लोगों से संदिग्ध के तौर पर पूछताछ की गई है. उनकी शिनाख्त भी पीड़िता से कराई गई है, लेकिन आरोपियों का पता नहीं चला है. पीड़िता ने बताया है कि आरोपियों में से एक की बाजू और सीने पर टैटू बने हुए थे. पुलिस इस एंगल से ही छानबीन कर रही है.
(with inputs from PTI)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.