H3N2 Influenza A Virus: खांसी जुकाम को हल्के में लेना होगा खतरनाक, इन्फ्लूएंजा ने भारत में ली 2 लोगों की जान

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Mar 10, 2023, 03:15 PM IST

Influenza Virus के चलते लोगों की मौत की खबरें भी सामने आने लगी हैं. इस वायरस के प्राथमिक लक्षण खांसी जुकाम हैं.

डीएनए हिंदी: भारत में इन्फ्लुएंजा प्रकोप तेजी से बढ़ रहा है. खांसी जुकाम के सामान्य लक्षणों वाली इस बीमारी के चलते अब लोगों मौत तक हो रही है. इस खतरनाक वायरस से हरियाणा में एक मरीज की मौत हो गई है. कर्नाटक में भी एक व्यक्ति ने अपनी जान गंवा दी है. देश में H3N2 वायरस के कुल 90 केस हैं. वहीं H1N1 के 8 मामले अब तक रिपोर्ट हुए हैं. ऐसे में इस वायरस का तेजी से बढ़ना मरीजों के लिए जानलेवा होता जा रहा है. 

बता दें कि इन्फ्लूएंजा तीन तरह के होते हैं. ये H1N1, H3N2 और इन्फ्लूएंजा B है. इसको यामा गाटा कहा जाता है. भारत में फिलहाल दो तरह के इन्फ्लूएंजा वायरस H1N1 और H3N2 की मौजूदगी है. इनमें ज्यादातर केस H3N2 के ही हैं.

इसे भी पढ़ें- Cardiac Arrest Vs Heart Attack: कार्डियक अरेस्ट और हार्ट अटैक में होता है अंतर, दोनों से ही मिनटों में चली जाती है जान

क्या हैं इन्फ्लुएंजा के लक्षण

इन्फ्लुएंजा H3N2 को ही हॉन्ग कॉन्ग फ्लू भी कहते हैं. आमतौर पर इन्फ्लुएंजा में खांसी, जुकाम, सांस लेने में दिक्कत होना और कफ जैसे शिकायतें हो सकती है. मरीजों ने गले में दर्द, शरीर दर्द और डायरिया जैसी शिकायतें भी की हैं. ऐसे में खांसी जुकाम को हल्के में लेना भारी भी पड़ सकता है क्योंकि अब यह इन्फ्लुएंजा मौत की वजह तक बन रहा है. 

तेजी से बढ़ रहे हैं मरीज

गौरतलब है कि हरियाणा में इन्फ्लुएंजा के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. यहां अस्पतालों में मरीजों की संख्या में 40% की बढ़ोतरी हुई है. वहीं उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में भी इसके केस तेजी से बढ़ रहे हैं. आंध्र प्रदेश में स्वास्थ्य मंत्री वेडाला रजनी ने बच्चों में लक्षण पाए जाने पर परिवार से उन्हें स्कूल न भेजने की अपील की है. 

अब मर्डर होगा, बरसी गोलियां और पलभर में ढेर 3 लाशें, जेठुली कांड का वीडियो आया सामने

क्या है विशेषज्ञों की राय

बता दें कि पिछले 6 महीने में इन्फ्लुएंजा के केस 200 फीसदी बढ़े हैं. इसकी तीन मुख्य वजहें हैं. इनमें नवंबर से जनवरी महीने तक सर्दी का मौसम, वायु प्रदूषण और वायरल इन्फेक्शन का बढ़ना शामिल है. ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि खांसी जुकाम जैसे लक्षणों को हल्के में नहीं लेना चाहिए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.