International Yoga Day: देशभर में कुछ यूं मनाया जा रहा है Yoga Day, सीएम से लेकर मंत्रियों ने लोगों को बताए योग के फायदे

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: Jun 21, 2023, 12:29 PM IST

9वें इंटरनेशनल योग दिवस के मौके पर देश भर के पार्क और स्टेडियम में सुबह होते ही लोगों की भीड़ लग गई. लोगों ने योग किया. इस मौके पर योग गुरु बाबा रामदेव लोगों को इसके फायदे बताएं.

डीएनए हिंदी: (International Yoga Day) अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर देश भर में योग दिवस मनाया गया. सुबह उठते ही आर्मी के जवानों से लेकर प्रदेश के मंत्री और सीएम ने भी योग किया. हरिद्वार में पतंजलि योगपीठ में बाबा रामदेव के नेतृत्व में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी सहित हजा.रों लोगों ने योग अभ्यास किया. इस दौरान उन्होंने योग से मिलने वाले लाभ के विषय में बात की. लोगों को जरूरी प्राणायाम के विषय में बताया गया. 

.

21 जून 2015 को पहली बार पूरे विश्व में योग दिवस मनाया गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील के बाद 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के प्रस्ताव को अमेरिका ने मंजूरी दी थी. इसके बाद से ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाने लगा. इस बार 9वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है.

सुबह पांच बजे हरियाणा के गुरुग्राम स्थित ताऊ देवी लाल स्टेडियम में जेपी नड्डा  पहुंचे. यहां उन्होंने योगा किया. इस दौरान स्टेडियम में हजारों लोगों ने योग कर निरोग रहो का नारा लगाते हुए सूर्य नमस्कार किया.   

मध्यप्रदेश के जबलपुर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान, जगदीप धनकर ने हजारों लोगों के साथ योगासन किए. करीब दो घंटे तक योगा प्राणायाम किया. इस दौरान सीएम ने लोगों को योग का महत्व समझाया. 

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस एक ही मंच पर एकत्र हुए. यहां हजारों लोगों के बीच दोनों ने योगा करने के साथ ही इसके लाभ की चर्चा की. महाराष्ट्र के मंत्री धर्मेंद्र प्रधान पुणें के सावित्री बाई फूले विश्वविद्यालय पहुंचे. यहां उन्होंने हजारों लोगों के साथ योग किया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.