डीएनए हिंदी: फिलिस्तीन के आतकंवादी संगठन हमास की दखल, भारत तक हो गई है. केरल के मलप्पुरम में आयोजित सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट की एक रैली में हमास के एक नेता ने वर्चुअली हिस्सा लिया है. सॉलिडेरिटी यूथ मूवमेंट जमात-ए-इस्लामी की एक शाखा है. इसी संगठन की रैली में हमास नेता खालिद मशाल ने हिस्सा लिया है.
खालिद मशाल एक वीडियो में लोगों को संबोधित करता नजर आ रहा है. रैली में खालिद मशाल के वर्चुअल एड्रेस की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने निंदा की है. उन्होंने केरल पुलिस पर सवाल उठाए है. उन्होंने कहा है कि जो भी इस रैली में शामिल हों, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाए. बीजेपी की मांग है कि पुलिस की भूमिका की भी जांच हो.
इसे भी पढ़ें- गाजा में युद्धविराम पर सयुंक्त राष्ट्र में मतदान, जानिए भारत ने समर्थन करने से क्यों किया इंकार
क्यों है बीजेपी को ऐतराज
के सुरेंद्रन ने कहा, 'मलप्पुरम में सॉलिडेरिटी कार्यक्रम में हमास नेता खालिद माशेल का आभासी संबोधन चिंताजनक है. पिनाराई विजयन की केरल पुलिस कहां है? 'फिलिस्तीन बचाओ' की आड़ में, वे एक आतंकवादी संगठन हमास और उसके सदस्यों का एक योद्धा और नेता के तौर पर महिमामंडन कर रहे हैं. यह अस्वीकार्य है.'
केरल में हमास समर्थक कार्यक्रम, बीजेपी हुई नाराज
शुक्रवार को केरल की BJP यूनिट ने फिलिस्तीन के समर्थन में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की रैली में भाग लेने के लिए कांग्रेस कार्य समिति (CWC) के सदस्य और लोकसभा सांसद शशि थरूर की आलोचना की. उन्होंने इस कार्यक्रम को हमास समर्थक कार्यक्रम बताया है.
इसे भी पढ़ें- 'धर्म कहे या कोई और, बिना इजाजत दूसरी शादी नहीं' जानिए असम में सरकारी कर्मचारियों को मिला है क्या आदेश
बढ़ेगा सांप्रदायिक तनाव
केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने कहा है कि फिलिस्तीन के समर्थन में की जा रहीं ऐसी रैलियां, सांप्रदायिक तनाव को बढ़ावा देंगी. 7 अक्टूबर को हमास ने इजराय पर हमला किया था. इजरायल ने जवाबी एक्शन लिया तो गाजा तबाह हो गया. हमास के ज्यादातर आतंकी संगठन खत्म हो चुके हैं.
देश विरोधी लगे नारे, बीजेपी का आरोप
केरल बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष के सुरेंद्रन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरोप लगाया है कि कोझिकोड में आईयूएमएल की रैली हमास समर्थक थी और पूरे कार्यक्रम के दौरान राष्ट्र-विरोधी नारे लगाए गए थे. बीजेपी नेता ने आरोप लगाया है कि शशि थरूर का रुख देश के खिलाफ है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.