ISRO इतिहास रचने को तैयार, आज लॉन्च होगा पहला छोटा रॉकेट SSLV, बेटियों ने किया है तैयार

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Aug 07, 2022, 08:37 AM IST

इसरो रॉकेट SSLV  लॉन्च करेगा

ISRO Satellite launch: SSLV की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से होगी. SSLV में लॉन्च होने वाली Azaadi सैटेलाइट को भारत की बेटियों ने बनाया है.

डीएनए हिंदी: भारत के लिए आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) अपने पहले स्मॉल सैटेलाइट लॉन्च व्हीकल (SSLV) को लॉन्च करने जा रहा है. SSLV की लॉन्चिंग आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा स्पेस सेंटर से होगी. इसरो के सबसे भरोसेमंद पीएसएलवी, उसके बाद GSLV और अब SSLV की लॉन्चिंग की जा रही है.

इसरो द्वारा इस मिशन पर दो उपग्रह अर्थ ऑब्जर्वेशन सैटेलाइट-02 (EOS02) और आजादी सैटेलाइट (AzaadiSAT) इस मिशन में भेजे जा रहे हैं. इसरो के वैज्ञानिकों ने उपग्रह अर्थ को मिशन पर भेजने के लिए तैयारी में दिन-रात एक कर दिया. आजादी के 75वें साल में आजादीसैट के 75 उपकरण वैज्ञानिकों की मदद से छात्राओं ने बनाए हैं.

ये भी पढ़ें- Manipur: 5 दिनों के लिए इंटरनेट बंद, वैन में आग लगने की घटना के बाद फैला सांप्रदायिक तनाव

75 स्कूल की 750 छात्राओं ने बनयाा AzaadiSAT
श्रीहरिकोटा से लाॉन्च होने वाले पहले SSLV में Azaadi सैटेलाइट को भारत की बेटियों ने बनाया है. इस सैटेलाइट का वजन 7.5 किलोग्राम है. जिसे देश के अलग-अलग हिस्सों में रहने वालीं 75 स्कूल की 750 छात्राओं ने मिलकर तैयार किया है. आजादी के 75वे स्वतंत्रा दिवस पर मनाये जा रहे अमृत महोत्सव के लिए इन छात्राओं को जंहा एक ओर 75 वर्ष को इंगित करता है, वहीं दूसरी ओर देश की नारी शक्ति और देश के भविष्य में बेटियों की भागीदारी को भी दर्शाता है. 

ये भी पढ़ें- ITR Refund Status: ऑनलाइन तरीके से इनकम टैक्स रिटर्न रिफंड स्टेटस कैसे चेक करें

चेन्नई पहुंची सभी छात्राएं
इस आजादी sattlite को लॉन्च होते देखने के लिए सभी 750 छात्राएं चेन्नई पहुंच गई हैं. आज ये सभी नन्हे साइंटिस्ट आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा में खुद के बनाए इस आजादी settelite को लॉन्च होते देखेंगे.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

ISRO Isro scientist Sriharikota Space Centre SSLV Azadi Satellite