डीएनए हिंदी: Latest Parliament News- उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ी की मिमिक्री करने के आरोपी टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने इस विवाद पर पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है. बनर्जी ने राजनीतिक तूल पकड़ रहे इस विवाद पर दुख जताया है. उन्होंने कहा है कि मेरा मकसद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मैं उनका बेहद सम्मान करता हूं. हालांकि जहां तक मिमिक्री करने की बात है तो ये एक कला है.
बता दें कि संसद से निलंबन के बाद परिसर में धरना दे रहे सांसदों के बीच कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी थी. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कल्याण बनर्जी की मिमिक्री का वीडियो बनाते हुए और बाकी विपक्षी सांसद ठहाका मारकर हंसते हुए दिख रहे थे. इसे भाजपा ने उपराष्ट्रपति का अपमान बताते हुए मुद्दा बना लिया है.
भाजपा ने कहा था कि ऐसी हरकतों से निलंबित हो रहे हैं विपक्षी सांसद
भाजपा ने इस वीडियो को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए विपक्षी सांसदों की आलोचना की थी. भाजपा ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, विपक्षी सांसदों को क्यों निलंबित किया गया, यदि देश इस बारे में सोच रहा है तो इसका कारण यही (वीडियो में दिखाई हरकत) है. भाजपा ने आगे लिखा, TMC सांसद कल्याण बनर्जी ने माननीय उपराष्ट्रपति का मजाक उड़ाया है, जबकि राहुल गांधी इसके लिए उनकी जय-जयकार कर रहे हैं. क्या इसकी कोई कल्पना कर सकता है कि ये (विपक्षी सांसद) सदन के प्रति कितने लापरवाह और नियमों को तोड़ने वाले रहे हैं.
उपराष्ट्रपति ने भी कहा था कि आहत हूं ये वीडियो देखकर
खुद उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी विपक्षी सांसदों का यह वीडियो देखने के बाद अपने आहत होने की बात कही है. उन्होंने कहा था कि यह शर्मनाक, हास्यास्पद और अस्वीकार्य है कि एक सांसद मजाक उड़ा रहा है और दूसरा सांसद उस घटना की वीडियोग्राफी कर रहा है. उपराष्ट्रपति के इस वीडियो को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विपक्ष की आलोचना की है. उन्होंने इस बात का जिक्र सार्वजनिक तौर पर करते हुए विपक्षी सांसदों पर कमेंट किया है. साथ ही उन्होंने उपराष्ट्रपति धनखड़ से भी इस मुद्दे पर फोन पर बात की है.
NDA सांसद उपराष्ट्रपति के समर्थन में एक घंटा खड़े रहेंगे संसद में
भाजपा नेतृत्व वाले NDA ने उपराष्ट्रपति की इस मिमिक्री का जवाब अनूठे तरीके से देने का फैसला लिया है. NDA के सभी घटक दलों के सांसदों ने तय किया है कि वे उपराष्ट्रपति के समर्थन में संसद की कार्यवाही में एक घंटे तक खड़े होकर हिस्सा लेंगे. संसदीय कार्यमंत्री प्रहलाद जोशी ने इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि संवैधानिक पद का अपमान किया गया है. विपक्ष ने पहले प्रधानमंत्री और अब उपराष्ट्रपति का अपमान किया है. पहली बार जाट समाज के किसान पुत्र को यह बड़ा संवैधानिक पद मिला है. विपक्ष ने किसान और जाट समाज का अपमान किया है. यह अपमान हिंदुस्तान नहीं सहेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.