डीएनए हिंदी: पिछले 24 सालों से पंजाब के जालंधर लोकसभा सीट पर टिकी कांग्रेस को आप ने उखाड़ दिया है. कांग्रेस के पूर्व विधायक और आप के उम्मीदवार रिंकू सिंह ने 58000 वोटों से कांग्रेस की उम्मीदवार करमजीत कौर चौधरी को हरा दिया है. इसी के बाद पंजाब में आम आदमी पार्टी की दो लोकसभा सीट हो गई है. जीत का ऐलान होते ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के सीएम मान को गले मिलकर बधाई दी.
दरअसल, जालंधर लोकसभा पर 1999 से कांग्रेस पार्टी का एक तरफा राज था. यह सीट हमेशा से कांग्रेस के पाले में जाती थी . कांग्रेस की भारत जोड़ों यात्रा में जालंधर लोकसभा सीट से कांग्रेस की महिला नेत्री का निधन हो गया था. इसके बाद से यह सीट खाली थी. 10 मई को इस उपचुनाव के मतदान के बाद शनिवार को इसकी मतगणना की गई, जिसमें आप के उम्मीदवार सुशील रिंकू सिंह को भारी मतों से जीत मिली.
इस सीट से 19 उम्मीदवारों ने लगाई थी बाजी
जालंधर लोकसभा सीट के लिए चुनावी मैदान में अलग अलग राजनीतिक पार्टी से लेकर निर्दलिय तक 19 उम्मीदवार उतरे थे. इनमें आप ने सुशील रिंकू, कांग्रेस ने करमजीत कौर, भाजपा ने इंदर इकबाल और शिरोमणि अकाली दल ने सुखविंदर सिंह को उम्मीदवार बनाया था. इसमें आप उम्मीदवार को 3 लाख 2 हजार वोट मिलें. वहीं कांग्रेस को 2 लाख 43 हजार 450 वोट मिलें. अकाली-बसपा गठबंधन 1,58,354 मतों के साथ तीसरे और भाजपा 1,34,706 मतों के साथ चौथे स्थान पर रही.
कांग्रेस प्रमुख स्वीकार की हार
पंजाब कांग्रेस के प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वारिंग ने ट्विट किया. उन्होंने हार स्वीकार की और आम आदमी पार्टी के साथ ही जालंधर सीट से सांसद बने सुशील रिंकू को बधाई दी. उन्होंने लिखा कि "हम विनम्रतापूर्वक लोगों के जनादेश को स्वीकार करते हैं! मैं पार्टी कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों, समर्थकों और पूरे @INCPunjab नेतृत्व को #जालंधर उपचुनाव के लिए उनके द्वारा की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए धन्यवाद देता हूं. मैं सुशील रिंकू और आप पार्टी को जीत के लिए बधाई देता हूं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.