Jammu-Kashmir में सुरक्षाबलों के साथ आतंकियों की मुठभेड़, लश्कर के 2 दहशतगर्द ढेर

Written By डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated: May 08, 2022, 03:23 PM IST

इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं सुरक्षाबल

Encounter In Kulgam: पाकिस्तानी कमांडर हैदर भी कुलगाम में हुए इस एनकाउंट में ढेर हो गया है.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के कुलगाम (Kulgam) जिले में रविवार को सुरक्षाबलों (Security Forces) के साथ मुठभेड़ (Encounter) में लश्कर-ए-तैयबा (LeT) दो आतंकवादी ढेर हो गए हैं. मारे गए आतंकियों में लश्कर का एक पाकिस्तानी आतंकी भी शामिल है.

पाकिस्तानी आतंकी का नाम हैदर है. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी है. सुरक्षाबलों को खुफिया इनपुट मिली थी कि कुलगाम में आतंकी मूवमेंट चल रहा है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि कुलगाम के चेयन देवसर इलाके में मुठभेड़ तब शुरू हुई, जब सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया. 

VIDEO: पाकिस्तान से जो बॉर्डर पार करता है उसका बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन होता है

गोलीबारी में ढेर हो गए दोनों आतंकी

पुलिस ने कहा है कि सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच गोलीबारी में दोनों आतंकवादी मारे गए. आतंकियों ने सुरक्षाबलों को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की थी जिसके बाद सुरक्षाबलों को मजबूरन जवाबी कार्रवाई करनी पड़ी.

कुख्यात आतंकी हैदर भी हुआ ढेर

कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने इससे पहले कहा था कि मुठभेड़ में घिरे आतंकवादियों में से एक पाकिस्तानी है. उन्होंने कहा था, 'आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का एक पाकिस्तानी आतंकवादी (हैदर) और एक स्थानीय आतंकवादी सुरक्षाबलों से जारी मुठभेड़ में शामिल है.'

VIDEO: ड्रोन से देखी आतंकियों की तस्वीर और फिर कर डाला ढेर, पुलवामा LIVE ENCOUNTER

कश्मीर पुलिस के मुताबिक आतंकी हैदर एक अरसे से घाटी में सक्रिय था. वह उत्तरी कश्मीर में दो साल से ज्यादा वक्त से सक्रिय था. हैदर कई आतंकी वारदातों में भी शामिल रहा था. (PTI इनपुट के साथ)

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.