Kashmir: मारा गया TRF आतंकी Ikhlaq Hajam, हेड कांस्टेबल की हत्या में था शामिल

| Updated: Feb 05, 2022, 09:21 AM IST

Kashmir Security Forces 

सुरक्षाबलों ने 2 आतंकियों को ढेर कर दिया है. घाटी में लगातार आतंकियों के खिलाफ पुलिस एक्शन मोड में है.

डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर (Jammu-Kashmir) में आतंकियों के खात्मे के लिए सुरक्षाबलों का एंटी टेरर मिशन जारी है. श्रीनगर के ज़कुरा (Zakura) इलाके में श्रीनगर पुलिस के साथ हुए एक एनकाउंटर में आतंकवादी संगठनों लश्कर-ए-तैयबा (LeT) और द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) से जुड़े कम से कम 2 आतंकवादी मारे गए हैं. कश्मीर जोन की पुलिस ने यह जानकारी दी है.

एनकाउंटर में कुख्यात आतंकी इखलाक हजाम (Ikhlaq Hajam) भी मारा गया है. इखकाल जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में शामिल था. पुलिस और सुरक्षाबल आतंकी की तलाश में जुटे थे. आतंकियों के पास से 2 पिस्टल समेत कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई है. शनिवार सुबह यह मुठभेड़ हुई है.

कश्मीर आईजीपी ने ट्वीट किया है, 'आतंकवादी संगठन लश्कर और TRF  के आतंकवादियों को श्रीनगर पुलिस ने मार गिराया है. मारे गए आतंकवादियों में इखलाक हजाम हेड कांस्टेबल अली मोहम्मद की हत्या में भी शामिल था. 2 पिस्तौल सहित दूसरी कई समाग्री आतंकी के पास से बरामद हुई है.' 

जम्मू कश्मीर में आतंक का नया नाम TRF, लश्कर ए तैयबा करता है फंडिंग

क्या है द रजिस्टेंस फ्रंट?

द रजिस्टेंस फ्रंट (TRF), जम्मू और कश्मीर में सक्रिय आतंकी संगठनों में सबसे नया नाम है. जैश और लश्कर के कैडर्स के नाम बदल दिए गए हैं. अब तक एक साल के दौरान 24 से ज्यादा लोगों की हत्या यह संगठन कर चुका है. जम्मू-कश्मीर से जब धारा 370 हटाई गई है तब से ही यह संगठन लगातार आतंकी वारदातों को अंजाम दे रहा है. 1990 में जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट (JKLF) के गठन के बाद ये पहली बार है कि जब किसी मिलिटेंट संगठन को गैर इस्लामिक नाम दिया गया है.

क्या कश्मीर पहुंच रहे हैं अमेरिकी सेना द्वारा अफगानिस्तान में छोड़े गए हथियार?
Jaish-e-Mohammed कमांडर Zahid Wani के खात्मे की क्या है इनसाइड स्टोरी?