Kashmir में ऑपरेशन ऑल आउट से बौखलाए आतंकी, बड़े हमले की कर रहे तैयारी

डीएनए हिंदी वेब डेस्क | Updated:Apr 09, 2022, 03:04 PM IST

इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं सुरक्षाबल

कश्मीर घाटी में सुरक्षा बलों का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है. आतंकी संगठन बड़े हमले की तैयारी कर रहे हैं. पढें नीरज गौड़ की रिपोर्ट.

डीएनए हिंदी: जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों का एंटी टेरर ऑपरेशन जारी है. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑल आउट से आतंकी बौखला गए हैं. आतंकी संगठन अब इस फिराक में हैं कि कैसे सुरक्षाबलों का यह मिशन रुके. इस ऑपरेशन ने आतंकी संगठनों की कमर तोड़कर रख दी है. 

आंतकवादी घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए सुरक्षाबलों ने इस अभियान की शुरुआत की थी. अब घाटी में आतंकियों के पांव सिमटने लगे हैं. आतंकी घटनाओं में भी कमी देखी जा रही है. ऐसे में आतंकी एक बार फिर से अपनी जड़ें जमाने की कोशिश कर रहे हैं.

अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग नहीं, संसद में विदेशी साजिश पर चर्चा चाहते हैं Imran Khan, समझें वजह

हमले की तैयारी कर रहे हैं आतंकी 

खुफिया जानकारी के मुताबिक अब आतंकी दोबारा हमला करने की प्लानिंग कर रहे हैं. आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (LET) बड़ी साजिश रच रहा है. लश्कर के 5 आतंकी कश्मीर में हमला करने की फिराक में हैं.

कहां से घुसपैठ की कोशिश कर रहे हैं आतंकी?

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को अलर्ट किया है. लश्कर के 5 आतंकी जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ करने की फिराक में है. घुसपैठ करने वालों में एक लश्कर का कमांडर भी शामिल है. रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल आतंकी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर के कचरबन गांव में लश्कर के लॉन्चिंग पैड पर मौजूद हैं. आतंकी घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे हैं.

Pakistan में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग के लिए अड़ा विपक्ष, क्या इमरान खान बचा ले जाएंगे सरकार?

खुफिया एजेंसियों ने सुरक्षाबलों को अलर्ट रहने को कहा है. गृह मंत्रालय ने लश्कर चीफ हफीज सईद के बेटे हाफिज तलहा सईद को UAPA के तहत डेजीनेटिड टेररिस्ट घोषित किया है. यही वजह है कि एक बार फिर बौखलाए आतंकी घाटी में अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देना चाहते हैं.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

जम्मू-कश्मीर आतंकी ऑपरेशन ऑल आउट सुरक्षाबल