Jammu and Kashmir Terror Attack: बडगाम में यूपी के 2 मजदूरों को गोली मारी, गैर-कश्मीरियों पर 12 दिन में दूसरा आतंकी हमला

Written By कुलदीप पंवार | Updated: Nov 01, 2024, 09:39 PM IST

Jammu And AKshmir Terror Attack: आतंकियों की गोली से घायल हुए दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले हैं, जो बडगाम में जल शक्ति विभाग में दिहाड़ी मजदूरी कर रहे थे. दोनों का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Jammu and Kashmir Terror Attack: जम्मू-कश्मीर में 12 दिन के अंदर दूसरी बार आतंकियों ने गैर-कश्मीरी मजदूरों को अपना निशाना बनाया है. आतंकियों ने बडगाम जिले के मगम इलाके में उत्तर प्रदेश के रहने वाले दो मजदूरों को गोली मार दी है. दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. सुरक्षा बलों की क्विक रिस्पॉन्स टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है.  करीब 12 दिन पहले गांदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में एक कंस्ट्रक्शन साइट पर आतंकियों ने हमला किया था, जहां एक डॉक्टर और 6 गैर-कश्मीरी मजदूरों की हत्या कर दी गई थी. इसके बाद अब यह घटना हो गई है.

सहारनपुर के रहने वाले हैं दोनों पीड़ित
सेंट्रल कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार रात को आतंकियों की गोली का निशाना बने दोनों मजदूर उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के रहने वाले हैं. एक मजदूर का नाम सूफियान (25 साल) पुत्र एम. इनाम इलियास है, जिसके दाहिने पैर में गोली लगी है. दूसरा घायल उस्मान मलिक (20 साल) पुत्र एम. जुल्फान मलिक है, जिसके दाहिने हाथ में गोली लगी है. दोनों बडगाम में जल शक्ति विभाग में दिहाड़ी मजदूर के तौर पर काम करते हैं. दोनों को श्रीनगर के जेवीसी अस्पताल बेमिना में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

विकास परियोजनाएं रुकवाना है आतंकियों का टारगेट
आतंकियों ने पिछले कुछ दिनों में जो हमले किए हैं, उनसे उनका मकसद जम्मू-कश्मीर में विकास परियोजनाओं को बंद कराना है. उनकी कोशिश है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार ने जो विकास परियोजनाएं शुरू की हैं, वे बंद हो जाएं और स्थानीय लोग सरकार के खिलाफ हो जाएं. उनके हमलों का टारगेट यही दिख रहा है. पिछले 2 सप्ताह के दौरान आतंकी हमलों में 2 जवानों की शहादत के साथ ही जम्मू-कश्मीर में कुल 13 लोगों की मौत हो चुकी है. हालिया दिनों में यह आतंकी हमले का चौथा मामला है.

यह हैं हाल ही में हुईं आतंकी घटनाएं

  • बडगाम में 1 नवंबर को जिन मजदूरों को गोली मारी है, वे जल जीवन मिशन प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं.
  • करवाचौथ के दिन यानी 20 अक्टूबर को गांदरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में 1 डॉक्टर व 6 मजदूरों की हत्या की गई, वे भी अंडर कंस्ट्रक्शन टनल प्रोजेक्ट का हिस्सा थे.
  • गुलमर्ग स्की-रिजॉर्ट से 12 किलोमीटर दूर बोटापथरी इलाके में 24 अक्टूबर को आतंकियों ने आर्मी काफिले पर हमला किया था, जिसमें सेना के 3 जवान और दो आर्मी पोर्टर्स शहीद हुए थे.
  • शोपियां जिले में 18 अक्टूबर को आतंकियों ने बिहार के रहने वाले अशोक चौहान की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो वहां काम कर रहा था.
  • पिछले सप्ताह बंटागुंड त्राल इलाके में भी एक व्यक्ति को गोली मार दी गई थी, जिसका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.
  • फरवरी में भी श्रीनगर में आतंकियों ने हब्बा कदल इलाके में दो सिखों को एके 47 राइफल से गोली मारने के बाद उनकी हत्या कर दी थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.