Jammu And Kashmir Terror Attack Updates: जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में रविवार शाम वैष्णो देवी मंदिर जा रही तीर्थयात्रियों की बस पर आतंकी हमले के तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं. हमला करने वाले आतंकी पाकिस्तान से घुसपैठ करने के बाद आए थे. इस हमले में अंधाधुंध फायरिंग के कारण ड्राइवर के कंट्रोल खोने से बस गहरी खाई में गिर गई थी, जिससे अब तक 10 लोगों की मौत हुई है और 33 से ज्यादा घायल हुए हैं. भारतीय सेना ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और अन्य सुरक्षा बलों के साथ मिलकर आतंकियों की तलाश में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. दावा किया जा रहा है कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी आतंकियों को मार गिराया जाएगा. कार्यवाहक गृहमंत्री अमित शाह ने घटना पर दुख जताते हुए कहा है कि एक भी आतंकी बख्शा नहीं जाएगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी इस घटना पर दुख जताया है.
5 पॉइंट्स में जानिए अब तक क्या पता चला है-
1. यूपी के श्रद्धालु लेकर शिव खोड़ी से कटरा आते समय रियासी में हुआ हमला
उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी बस शिव खोड़ी मंदिर से माता वैष्णो देवी मंदिर जाने के लिए कटरा आते समय रियासी जिले में हमला हुआ है. NH144A तक पहुंचने वाली सड़क पर बस जब पोनी इलाके के तेरयाथ गांव के पास घने जंगल के बीच से गुजर रही थी, तब आतंकियों ने घात लगाकर रविवार शाम 6.15 बजे बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू की. रियासी की SSP मोहिता शर्मा के मुताबिक, फायरिंग के दौरान गोली लगने पर चालक ने कंट्रोल खो दिया, जिससे 53 सीट वाली बस खाई में गिर गई. रेस्क्यू ऑपरेशन में 33 घायलों को तेरयाथ, रियासी और जम्मू के अस्पतालों में भेजा गया है, जबकि तीन महिलाओं समेत 9 लोगों के शव निकाले गए हैं. एक व्यक्ति की मौत अस्पताल में हुई है. मृतकों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें- J-K: रियासी में श्रद्धालुओं की बस पर आतंकी हमला, खाई में गिरी, 10 लोगों की मौत
2. श्रद्धालुओं को गोली लगने की अब तक पुष्टि नहीं हुई
रियासी के उपायुक्त विशेष पॉल महाजन के मुताबिक, रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने में स्थानीय लोगों ने भी मदद की है, जिससे बहुत सारे घायलों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में मदद मिली है. मृतकों में से किसी को आतंकियों की गोली लगी है या नहीं, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम के बाद ही हो पाएगी. मृतकों में से 4 के शव घटनास्थल के पास के ही एक अस्पताल में हैं, जबकि 5 शव रियासी जिला अस्पताल भेजे गए हैं. हालांकि SSP शर्मा के मुताबिक, मौके पर गोलियों के बहुत सारे खोखे बरामद हुए हैं, जिससे अंधाधुंध फायरिंग की पुष्टि हुई है.
3. लश्कर-ए-ताइबा के आतंकियों ने की है वारदात
जम्मू शहर से करीब 100 किलोमीटर दूर हुई घटना के पीछे लश्कर-ए-ताइबा (LeT) के आतंकियों का हाथ सामने आया है, जिससे उसके सहयोगी संगठन TRF की मदद से अंजाम दिया गया है. सुरक्षा बलों के सूत्रों के मुताबिक, हमल के पीछे LeT के ऑपरेटिव इलियास फौजी और दो अन्य पाकिस्तानी आतंकियों का हाथ सामने आया है. पाकिस्तानी SSG कमांडो से आतंकी बने इलियास फौजी ने ही 4 मई को पुंछ जिले में भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) के काफिले पर भी घातक आतंकी हमले को अंजाम दिया था. भारतीय सेना, जम्मू-कश्मीर पुलिस और CRPF के जवानों ने पूरा जंगल घेर लिया है और आतंकियों की तलाश शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में पता चला है कि नकाब पहने हुए दो आतंकियों ने बस पर फायरिंग शुरू की थी.
4. घायल ने बताया- 25 से 30 गोलियां बरसाईं आतंकियों ने
तेरयाथ के अस्पताल में भर्ती उत्तर प्रदेश के बनारस निवासी संतोष कुमार ने बताया कि हमले के समय मैं बस ड्राइवर के बगल में बैठा था. बस घने जंगल से नीचे की तरफ जा रहा था. तभी सेना जैसे कपड़ों में एक आदमी सामने आया और बस पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. उसने काले नकाब से मुंह व सिर ढक रखा था और लाल रंग का मफलर पहन रखा था. बस पर कई मिनट तक फायरिंग हुई. कम से कम 25 से 30 गोलियां चलाई गईं. ड्राइवर को गोली लगी और बस खाई में गिर गई.
5. हमले के खिलाफ किसने क्या कहा है
आतंकी हमले के खिलाफ रियासी समेत जम्मू संभाग के विभिन्न इलाकों में लोगों के कई समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. कार्यवाहक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घटना की निंदा करते हुए ट्वीट में कहा,'जम्मू-कश्मीर के रियासी में श्रद्धालुओं पर हमले से बेहद दुखी हूं. मैंने उप राज्यपाल और डीजीपी से घटना की जानकारी ली है. इस घटना को साजिशकर्ताओं को बख्शा नहीं जाएगा.'
कार्यवाहक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा,'श्रद्धालुओं के खिलाफ इस जघन्य कार्रवाई में अपने परिजनों को खोने वाली परिवारों के दुख में उनके साथ हूं. मैं घायलों के जल्द रिकवर होने की प्रार्थना करता हूं.'
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा,' जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले में, शिवखोड़ी मंदिर से तीर्थयात्रियों को ले जा रही बस पर हुआ कायरतापूर्ण आतंकी हमला अत्यंत दुखद है. यह शर्मनाक घटना जम्मू-कश्मीर के चिंताजनक सुरक्षा हालातों की असली तस्वीर है. मैं सभी शोक संतप्त परिजनों को अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द से जल्द ठीक होने की आशा करता हूं. आतंकवाद के विरुद्ध पूरा देश एकजुट खड़ा है.'
(WITH ANI and PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.